*वाराणसी नगर निगम में 25 करोड़ के घोटाले का हुआ खुलासा, कांग्रेस पार्षदों ने किया प्रदर्शन*

*वाराणसी नगर निगम में 25 करोड़ के घोटाले का हुआ खुलासा, कांग्रेस पार्षदों ने किया प्रदर्शन*

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

*श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी*

*वाराणसी* / नगर निगम वाराणसी को उसके अधिकारियों और कर्मचारियों ने पिछले तीन सालों में जमकर चूना लगाया। इस का खुलासा तीन साल की आडिट रिपोर्ट से हुआ है। इस आडिट रिपोर्ट के अनुसार कुल 25 करोड़ रुपये का गबन किया गया है। इस गबन के विरोध और कार्रवाई की मांग के साथ कांग्रेस पार्षद दल के नेता सीताराम केशरी के नेतृत्व में नगर निगम कार्यालय में कांग्रेस पार्षदों ने धरना दिया और संबंधितों पर कार्रवाई की मांग की है।

इस सम्बन्ध में सीताराम केशरी ने बताया कि मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पूर्व मुख्य नगर लेखा परीक्षक (एमएनएलपी) विवेक सिंह की आडिट रिपोर्ट के अनुसार पिछले वित्तीय वर्षों के मुकाबले 2017-18 में दो करोड़ 67 लाख 69 रुपया, 2018-19 में 16 करोड़ 41 लाख 26 हज़ार 922 रुपये व वर्ष 2019-20 में 7 करोड़ 21 लाख के राजस्व की हानि हुई है।

नगर निगम के विभिन्न विभागों द्वारा 25 करोड़ का गबन किया गया है लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। सबसे अधिक अनियमितता परिवहन विभाग की गाड़ियों में हुई है, जितने पैसे में एक गाड़ी की मरम्मत हुई है उतने पैसे में दो गाड़ी नयी आ जाती। इसके अलावा आलोक विभाग की फ्लड लाइटों की नीलामी, विभिन्न प्रतिष्ठानों आदि में गबन हुआ है।

सीताराम केशरी ने कहा कि हम पार्षद अपने-अपने वार्डों में 25-25 हज़ार के काम के लिए नगर निगम दौड़ रहे और बजट का रोना रोया जा रहा है। नगर निगम के कार्यालयों पर चूना और सुर्खी नहीं हुआ है वर्षों से। हम मांग करते हैं कि इसमें लिप्त लोगों के विरुद्ध नगर निगम सख्त कार्रवाई करे।

Leave a Reply

error: Content is protected !!