देर शाम तारकेश्वर का शव गांव पहुंचे मचा कोहराम
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट , सीवान (बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र के नदुआँ निवासी गुलाब चंद महतो के 40 वर्षीय पुत्र तारकेश्वर महतो का शव सोमवार को देर शाम पटना पी एम सी एच से पहुंचते ही कोहराम मच गया । परिवार के सदस्यों का रो रो कर बुरा हाल हो गया था ।
शव से लिपटकर कर पत्नी सुनीता देवी रोते रोते बेसुध हो जा रही थी । वह अपनी सतरह दिन पूर्व पैदा हुई इकलौती पुत्री को पति के शव पर रख कर चिल्ला चिल्ला रो रही थी । इस हृदय विदारक दृश्य को देख सभी लोग रोते देखे गए । वहीं बूढ़ी मां रामावती देवी पुत्र वियोग में दहाड़ मार मार रो रही थी ।
ज्ञात हो कि 22 अगस्त के शाम भूमि विवाद को ले पड़ोसियों से मारपीट हो गई । जिसमे तारकेश्वर महतो गंभीर रूप से घायल हो गया । सी एच सी भगवानपुर में उपचार हेतु भर्ती कराया गया । जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल सिवान रेफर कर दिया गया था ।
जहां से बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया । जहां इलाज के दौरान तारकेश्वर ने रविवार की रात दम तोड़ दिया । इस मामले में तारकेश्वर के पिता के आवेदन पर थाना में धारा
341, 323 , 324 , 307 , 379 , 504 / 34 के तहत मामला मारपीट के बाद दर्ज की गई थी।
जिसमे हरि चंद महतो , हरे कृष्णा महतो , विशाल महतो , धर्मेन्द्र महतो तथा अमन महतो को मारपीट का आरोपी बनाया गया था । थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि घायल तारकेश्वर महतो के मौत के बाद इस मामले में परिवर्तित धारा 302 लगाया गया है । इस मामले में एक नामजद हरे कृष्णा महतो को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज दी है । शेष नामजद आरोपी फरार बताए जाते है ।
यह भी पढ़े
बिहार पंचायत चुनाव में ‘डिजिटल’ तकनीक, सोशल मीडिया से मॉनिटरिंग, बायोमीट्रिक का इस्तेमाल.
मटकाफोड़ प्रतियोगिता में लौंवा के गोविंदाओं ने मारी बाजी