भगवानपुर हाट की खबरें : धोखाधड़ी कर स्कॉर्पियो गाड़ी बेचने के मामले में दो लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के भगवानपुर गांव के लक्ष्मण चौधरी के आवेदन पर सारण जिला के दहियावां छपरा के बीरेन्द्र कुमार सिंह व बनियापुर के अरुण ठाकुर के खिलाफ धोखाधड़ी कर स्कॉर्पियो गाड़ी बेंचने का मामला दर्ज किया गया है। अपने आवेदन में पीड़ित लक्ष्मण चौधरी ने दोनों के खिलाफ फर्जी कागज बनाकर स्कॉर्पियो गाड़ी बेंच रुपये हड़पने आरोप लगाया है। अपने आवेदन में पीड़ित लक्ष्मण चौधरी ने कहा है कि दोनों ने फर्जी कागज बनाकर सत्रह अगस्त को
मुझसे स्कॉर्पियो गाड़ी बिक्री कर दिया था। लेकिन 29 अगस्त को दोनों मेरे घर पहुंच जबरदस्ती स्कार्पियों को ले जाने का प्रयास करने लगे। एफआईआर दर्ज कर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।
20 पंचायत में 28 बी डी सी को चुनेंगे 1 लाख 55 हजार से अधिक मतदाता
श्रीनारद मीडिया, एम सावर्ण, भगवानपुर हाट, सीवान (बिहार):
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भगवानपुर हाट प्रखंड के 20 पंचायतों में 28 पंचायत समिति का पद
है । जिसे एक लाख पचपन हजार से अधिक मतदाता चुनेंगे । इसी निर्वाचित बी डी सी सदस्यों
में से प्रखंड प्रमुख एवं उप प्रमुख का चुनाव होगा ।
प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बी डी ओ
डॉ कुंदन ने बताया कि प्रखंड के आठ पंचायत क्रमशः महमदा , सराय पड़ौली , बनसोही ,
मिरजूमला , कौड़ियां , सहस राव , गोपालपुर तथा सोंधानी पंचायत में दो दो पंचायत समिति
का पद है ।
जबकि खेढवा में एक , बड़कागांव में एक , बिठुं ना में एक , मोरा खास में एक , शंकरपुर में एक , भिखमपुर में एक , ब्रह्मस्थान में एक , बलहा एराजी में एक , महमदपुर में एक ,बिलासपुर में एक , उतरी साघर सुल्तानपुर में एक तथा दक्षिणी साघर सुल्तानपुर में एक बी डी सी का चुनाव होगा ।