घास काटने गए युवक की बघउच नदी में डूबने से हो गई मौत
श्रीनारद मीडिया, रिज़वान उर्फ़ राजू, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार)
गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाने क्षेत्र के शेर एवं कुतलीपुर गाँव के बीच बहने वाली बघउच्च नदी में घास काटने गए युवक की डूबने मौत हो गई। मृत युवक थाने के जलालपुर बिनटोली गाँव का बताया जाता है । मौके पर पहुँची थाने की पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज भेज दिया।युवक की मौत से परिजनोंका रो रो कर बुरा हाल है ।
प्राप्त जनकारी के अनुसार थाने के जलालपुर गाँव के नथुनी प्रसाद का चालीस बर्षीय पुत्र स्वामीनाथ प्रसाद बृहस्पतिवार की सुबह घास काटने के लिए थाने के कुतलीपुर एवं शेर के बी बघउच्च नदी को पार कर रहा था कि पैर फिसलने के कारण दुब गया और मौके पर उसकी मौत हो गयी।साथ मे गए उसके पुत्र ने घर
सूचना दिया और ग्रामीणों ने नदी से शव निकल। सूचना पाकर पहुंची थाने की पुलिस ने शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज भेज दिया।
स्वामीनाथ की मौत से पत्नी मोन्टी देवी, पुत्री उषा कुमारी सहित तीन छोटे छोटे पुत्र एवं पुत्री का रो रो कर बुरा हाल है।
बताते चलें कि पुत्री उषा कुमारी का बिबाह आगामी जनवरी में तय था, परन्तु डोली उठने के पूर्व बाप की अर्थी उठ गई।
यह भी पढ़े
गंडक नदी के जलस्तर में बृद्धि जारी होने के कारण बाढ़पीड़ितों की स्थिति गम्भीर ।
एसडीओ ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण कर जल संसाधन विभाग को दिया निर्देश
*वाराणसी में दिव्यांगजनों के लिए लगाया जाएगा शिविर, बनाया जाएगा दिव्यांगता प्रमाण पत्र*