पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा का होगा भव्य स्वागत
श्रीनारद मीडिया, रिज़वान उर्फ़ राजू, सिधवलिया गोपालगंज (बिहार)
गोपालगंज जिले के सिधवलिया प्रखंड जद यू कार्यकर्ताओं की बैठक पूर्व प्रखंड अध्यक्ष गजेन्द्र सिंह के आवास पर जद यू के प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक मंजीत सिंह की अध्यक्षता में हुई.बैठक में आगामी तीन सितंबर को प्रखंड के सुपौली और पिपरा में पहुंच रहे जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं विधान पार्षद उपेंद्र कुशवाहा के भव्य स्वागत करने की तैयारियों पर चर्चा की गई.
पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा के कार्यक्रम की जानकारी देते हुए मंजीत सिंह ने कहा कि तीन सितंबर को जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष पिपरा में शहीद सुधांशु सिंह के परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना देंगे एवं शहीद के तैलीय चित्र पर माल्यार्पण कर अपनी संवेदना व्यक्त करेंगे, तदोपरांत सुपौली महादलित बस्ती में एक आमसभा को संबोधित करेंगे.उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि इस कार्यक्रम की सफलता के लिए कार्यकर्ताओं को पूरे उत्साह से लगने की जरूरत है.
बैठक में तय हुआ कि बैकुंठपुर विधानसभा के सभी जदयू कार्यकर्ता गोपालगंज के अरार चौक पर स्वागत करेंगे, जबकि पूर्व विधायक मंजीत कुमार सिंह गोपालगंज-सिवान के सीमा छाप मोड़ पर पूर्व केंद्रीय मंत्री का अपने दल-बल के साथ स्वागत करेंगें.पूर्व विधायक मंजीत कुमार सिंह ने कार्यकर्ताओं को पूर्व केंद्रीय मंत्री के कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रचार-प्रसार करने एवं पूरी मुश्तैदी के साथ लगने की अपील की.
मौके पर प्रमुख रूप से पूर्व प्रखंड अध्यक्ष गजेंद्र प्रताप सिंह,पूर्व जिला महासचिव अभय पांडेय,मुन्ना कुशवाहा, बीरेंद्र प्रसाद सिंह,बाबू अंशू प्रताप सिंह,ब्रजेंद दुबे,त्रिलोकी प्रसाद,शीबू लाल,मुन्ना कुंवर,मनोज सिंह,विनोद सिंह,मोबारक मियां,रविश कुंवर,पंकज गोस्वामी सहित कई जदयू कार्यकर्ता मौजूद थे.
यह भी पढ़े
गंडक नदी के जलस्तर में बृद्धि जारी होने के कारण बाढ़पीड़ितों की स्थिति गम्भीर ।
एसडीओ ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण कर जल संसाधन विभाग को दिया निर्देश
*वाराणसी में दिव्यांगजनों के लिए लगाया जाएगा शिविर, बनाया जाएगा दिव्यांगता प्रमाण पत्र*