कोरोना दे रहा तीसरी लहर की चेतावनी, 24 घंटे में आए 41965 नए केस, 460 ने तोड़ा दम
श्रीनारद मीडिया‚ सेंट्रल डेस्कः
केरल में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए तीसरी लहर के चेतावनी सच साबित होने लगी है. हर दिन कोरोना का बढ़ता ग्राफ अब देश की चिंता बढ़ाने लगा है. पिछले 24 घंटे की बात करें तो केरल में कोरोना संक्रमण के 30,203 नए मामले सामने आए हैं. वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना संक्रमण के 41 हजार 965 नए केस सामने आए हैं, जबकि इस दौरान 460 मरीजों की मौत हुई है. कोरोना के नए मरीज मिलने के बाद अब देश में कुल संक्रमितों की संख्या 3 करोड़ 28 लाख 10 हजार 845 हो गई है.