Breaking

मशरक-महाराजगंज- थावे के लिए कोरोना काल के बाद चली अनारक्षित एक्सप्रेस ट्रेन

मशरक-महाराजगंज- थावे के लिए कोरोना काल के बाद चली अनारक्षित एक्सप्रेस ट्रेन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚ विक्की बाबा‚ मशरक‚ सारण (बिहार)

मशरक जंक्शन पर यात्रियों की सुविधा को देखते हुए 05163 व 05164 छपरा कचहरी-महाराजगंज थावे-सिवान के मध्य एक जोड़ी अनारक्षित दैनिक एक्सप्रेस विशेष गाड़ी का संचालन एक सितम्बर बुधवार से किया गया। बुधवार सुबह नियत समय पर छपरा कचहरी से चलकर मशरक जंक्शन पर ट्रेन पहुची जहां यात्रियों ने आगे की यात्रा प्रारंभ किया। मशरक महाराजगंज दुरौधा रेलखंड पर कोराना की पहली और दूसरी

लहर के बाद ट्रेन चलने से इस इलाके के लोगों में खुशी देखी जा रही है।कोविड को ध्यान में रखकर इन विशेष गाड़ियों को एक्सप्रेस अनारक्षित विशेष गाड़ी के रूप में चलाया जायेगा ताकि गाड़ी में अतिरिक्त भीड़ न हो व कोविड सुरक्षा मानकों का पालन यात्रियों को करना होगा। उन्होंने

बताया कि प्रतिदिन छपरा कचहरी से 5 बजे सुबह में प्रस्थान कर तेनुआ डुमरिया से खैरा , बन्नी महम्मन पट्टी बहुआरा हाल्ट पटेरही तेजपुरवा हाल्ट सिल्हौड़ी हाल्ट से मढ़ौरा टेढ़ा हाल्ट ,अगौथर, श्यामकौड़िया , परसा केरवां हाल्ट , गुणराजपुर धाम हाल्ट , मसरख जंक्शन , सागर

सुल्तानपुर से बसन्तपुर से बड़का गांव सरहरी से बिशनपुर महुआरी , महाराजगंज से दुरौंधा- पचरूखी, सीवान , सीवान कचहरी, अमलोरी सरसर व हथुआ, थावे 10 बजे पहुंचेगी। उधर शाम में वापसी में थावे से सिवान महाराजगंज मशरक के रास्ते छपरा कचहरी तक अनारक्षित एक्सप्रेस ट्रेन चलेगी। मालूम हो कि लंबे अरसे के बाद रेल प्रशासन ने मसरख महाराजगंज और दुरौंधा के बीच पैसेंजर ट्रेन चला रही है।

यह भी पढ़े

चरिहारा गांव समेत बाजार क्षेत्र में आवारा कुत्ते ने 17 लोगों को काटा

तख्त गांव में जमीनी विवाद को लेकर जमकर मारपीट,आठ घायल

पैसे की भूख: पति-पत्नी चला रहे थे जिस्मफरोशी का धंधा, फोटो देखकर ग्राहक लगाते थे रेट.

Leave a Reply

error: Content is protected !!