गोपालगंज में निगरानी टीम ने राजस्वकर्मी को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया राकेश सिंह‚ स्टेट डेस्क!
गोपालगंज में पटना से आई निगरानी विभाग की टीम ने 10 हजार रुपए रिश्वत लेते राजस्व कर्मी को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है। निगरानी विभाग की टीम ने यह कारवाई फुलवरिया थाना के बथुआ बाजार में की है।आरोपी का नाम गोपालजी सिंह है, जो फुलवरिया के बथुआ बाजार का राजस्व कर्मचारी है।
जानकारी के मुताबिक, फुलवरिया के सवनाहा गांव में कुछ दबंगों ने दलित बस्ती का रास्ता बंद कर दिया था। इसी को लेकर गांव के अभय तिवारी ने जून में ही फुलवरिया अंचलाधिकारी को रास्ता खोलने को लेकर आवेदन दिया था।
आवेदन के बाद अंचलाधिकारी ने राजस्व कर्मचारी को मामले की जांच करने के निर्देश दिए थे, लेकिन रास्ता खोलने के एवज में राजस्व कर्मचारी गोपालजी सिंह ने 10 हजार रुपए की मांग की थी। इसकी लिखित शिकायत अभय ने 25 अगस्त को निगरानी में दर्ज कराई थी। निगरानी ने इसके सत्यापन के बाद बुधवार सुबह निगरानी की टीम DSP अरुण पासवान के नेतृत्व में बथुआ बाजार पहुंची। वहां किराये के मकान में रिश्वत लेते रंगे हाथों दबोच लिया।
यह भी पढ़े
चरिहारा गांव समेत बाजार क्षेत्र में आवारा कुत्ते ने 17 लोगों को काटा
तख्त गांव में जमीनी विवाद को लेकर जमकर मारपीट,आठ घायल
पैसे की भूख: पति-पत्नी चला रहे थे जिस्मफरोशी का धंधा, फोटो देखकर ग्राहक लगाते थे रेट.