Breaking

बदमाशों ने पुलिस चौकी पर हमला कर किया चौकी इंचार्ज को घायल

बदमाशों ने पुलिस चौकी पर हमला कर किया चौकी इंचार्ज को घायल
*पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
श्रीनारद मीडिया‚ सीवान (बिहार)
जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के त्रिलोकाहाता चौकी पर मंगलवार को असमाजिक तत्वों ने हमला बोलकर चौकी इंचार्ज एएसआई संतोष कुमार के साथ जमकर मारपीट कर दी। जिससे वे गंभीर रुप से घायल हो गये।इसकी चर्चा थाना क्षेत्र के पश्चिमी क्षेत्र के साथ ही चौक-चौराहों पर सरेआम होने लगी है। मारपीट में चौकी इंचार्ज एएसआई संतोष कुमार गंभीर रूप होने पर गार्डों ने उन्हें इलाज के लिए स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र,बड़हरिया में भर्ती कराया। घटना की सूचना पाकर थाना अध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर, एसआई राजेश कुमार, एएसआई शैलेश कुमार सिंह सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी दलबल के साथ त्रिलोकाहाता चौकी पहुंचकर मामले की जानकारी लीं। वहीं इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मंगलवार की रात में ही इस घटना के आरोपियों की धर-पकड़ शुरु कर दी। पुलिस ने कुछ सामाजिक तत्वों को थाना क्षेत्र के इजमाली गांव से पकड़ लिया। पुलिस ने चौकी इंचार्ज संतोष कुमार के आवेदन पर पुलिस ने मारपीट करने के आरोप में अशरफ अली, फरहान खान, रुबा खान, सोहराब अली, आफताब अली को मंगलवार की रात में ही गिरफ्तार कर लिया। साथ ही,पुलिस ने मारपीट करने वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पांच अभियुक्तों को जेल भेज दिया। पुलिस और स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार की साढ़े नौ बजे रात में त्रिलोकाहाता चौकी कैंप पर तैनात एएसआई संतोष कुमार से पहले कुछ असमाजिक तत्वों के बीच बकझक हुई थी। फिर उसके बाद 10 की संख्या में आये असामाजिक तत्वों ने चौकी पर मौजूद एएसआई संतोष कुमार पर हमला बोल दिया। इस दौरान असामाजिक तत्वों ने लाठी डंडे से एएसआई की जमकर पिटाई कर दी। जिसको लेकर चौकी इंचार्ज एएसआई संतोष कुमार ने थाना में आवेदन देकर कहा है कि त्रिलोकाहाता चौकी कैम्प में अपने कमरे में था, तभी अशरफ अली के साथ दस की संख्या में आये बादमाशों ने कैम्प पर हमला कर मेरे कमरे के दरवाजे को तोड़ डाला और माना करने पर मुझे मारपीट कर जख्मी कर दिया।वहीं एएसआई संतोष कुमार और चौकीदार अशरफ अली से बिल्कुल नहीं बनती है। इतना ही नहीं एसआई संतोष कुमार और अशरफ अली कई बार वरीय पुलिस पदाधिकारियों से एक दूसरे के खिलाफ शिकायत भी कर चुके हैं। आसपास के ग्रामीणों ने बताया कि पुलिस द्वारा किसी शराब माफिया को पकड़े जाने को लेकर चौकी इंचार्ज व चौकीदार अशरफ अली के परिजनों के बीच गाली गलौज हुआ है। इस मामले में पुलिस चार को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। घटना के बारे में बताया जाता है मंगलवार को साढ़े नौ बजे रात में चौकीदार पुत्र व एसआई संतोष कुमार के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हुई। उसके बाद मामला तूल पकड़ते हुए मारपीट में तब्दील हो गया। आसपास के क्षेत्र के लोगों का कहना है कि जब पुलिस ही शराब कारोबारी का सहयोग कर रही है तो आम जन की सुरक्षा कैसे होगा? एएसआई संतोष कुमार ने कहा कि चौकीदार के पुत्र मुझे गाली देने का आरोप लगा रहा था, लेकिन मैंने किसी को गाली नहीं दीय है। वही चौकीदार अशरफ के पुत्र का कहना है कि मेरे पिता को एएसआई संतोष कुमार गाली दे रहे थे। बहरहाल, बात बढ़ने पर शरारती तत्वों ने पूछताछ के क्रम में मारपीट की घटना को अंजाम दे दिया।

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

Leave a Reply

error: Content is protected !!