प्रधानाध्यापकों की हुई बैठक में विद्यालय के सफल संचालन का निर्देश
श्रीनारद मीडिया‚ सीवान (बिहार)
सीवान जिले के बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय के बीआरसी परिसर में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शिवशंकर झा की अध्यक्षता में बुधवार को प्रधानाध्यापकों की बैठक हुई। प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शिव शंकर झा ने प्रधानाध्यापकों को विद्यालय के सफल संचालन को लेकर कई निर्देश
दिए। उन्होंने कहा कि सुचारू रुप से पठन-पाठन के शिक्षकों का समय से विद्यालय आना और जाना आवश्यक है। पठन-पाठन में रुचि लेना शिक्षकों का दायित्व है और यही महत्वपूर्ण विद्यालयीय कार्य है। कोविड-19 बीमारी के कारण बहुत दिनों से विद्यालय बंद था, बच्चों की पढ़ाई
बाधित रही, उसकी भरपाई करना शिक्षक का कर्तव्य है।इसके लिए सभी शिक्षकों को समय से आकर विद्यालय में शिक्षण कार्य करने का भी निर्देश दिया गया। वही बीआरपी शर्मानंद प्रसाद ने कहा कि प्रत्येक महीना हमें बेस्ट देने की कोशिश करनी चाहिए। सीआरसीसी, बीआरपी और प्रखंड
शिक्षा पदाधिकारी द्वारा एक टारगेट मिला है, जिस टारगेट को हर हाल में पूरा करना है। उन्होंने कहा कि बच्चों की पढ़ाई जो छूट गई है, वह कैचअप के माध्यम से पूरा करना है।मौके पर सभी प्रधानाध्यापकों के साथ ही बीआरपी मनोज कुमार सिंह, सीआरसीसी प्रभात कुमार सिंह,
दिलनवाज अहमद, गुफरान हसन हादी, पंकज शर्मा,ओमप्रकाश सिंह, उपेंद्र सिंह, गोविंद रजक, एकाउंटेंट बैरिस्टर सिंह,डाटा ऑपरेटर राहुल कुमार, आदेशपाल रंगीलाल आदि मौजूद थे।
यह भी पढ़े
धनकुबेर अधिकारी के घर विजिलेंस का रेड.
बदमाशों ने पुलिस चौकी पर हमला कर किया चौकी इंचार्ज को घायल
गोपालगंज में निगरानी टीम ने राजस्वकर्मी को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार
गैस एजेंसी के मैनेजर को अपराधियों ने मारी गोली, लाखों रुपये लूटे.