कोईलवर में उच्च विद्यालय के पुनर्निर्माण के लिए बच्चों की सड़क पर लगी स्कूल‚ दिन भर रहा आरा पटना मुख्य मार्ग जाम
श्रीनारद मीडिया‚ कृष्ण कुमार रंजन‚ कोईलवर‚ भोजपुर (बिहार)
बुधवार सुबह से ही कोईलवर में अगिआंव विधायक मनोज मंजिल के नेतृत्व में कोईलवर नए सिक्स लेंन ब्रिज के सामने रोड पर ही बच्चों की क्लास लगाकर विद्यालय निर्माण को लेकर सड़क जाम कर दिया गया । इस दरम्यान नए फोरलेन जो बक्सर से लेकर पटना तक जाती है इसके
निर्माण के दौरान कोईलवर में अवस्थित तारामणि भगवान साव उच्च विद्यालय के विद्यालय भवन को गिरा दिया गया था इसी के निर्माण को लेकर यह धरना प्रदर्शन किया गया। लगभग सोलह सौ के करीब बच्चे इस विद्यालय में पढ़ते हैं और विद्यालय के भवन के टूट जाने के बाद इन बच्चों
का भविष्य अधर में पड़ गया है। कई बार कई स्तरों पर प्रशासनिक अधिकारियों से स्थानीय लोगों की बातचीत होती रही है परंतु अब तक विद्यालय भवन के निर्माण का कोई नया जमीन मार्ग प्रशस्त नहीं हो सका है। इसी को लेकर आज कोईलवर में बच्चों के साथ स्थानीय आसपास के
अभिभावक एवं अन्य लोग भी इस रोड पर संचालित सांकेतिक कक्षा के दौरान शामिल हुए। इस दौरान आरा पटना मुख्य मार्ग पर नए पुल के पास
पूरे दिन जाम लगा रहा। दिन में सदर एसडीओ एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी धरना स्थल पर आए परंतु इस संदर्भ में धरना देने वालों के साथ उनकी कोई बातचीत सफल नहीं हो सकी और देर शाम तक रोड जाम था एवं धरना जारी था।
यह भी पढ़े
धनकुबेर अधिकारी के घर विजिलेंस का रेड.
बदमाशों ने पुलिस चौकी पर हमला कर किया चौकी इंचार्ज को घायल
गोपालगंज में निगरानी टीम ने राजस्वकर्मी को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार
गैस एजेंसी के मैनेजर को अपराधियों ने मारी गोली, लाखों रुपये लूटे.