ग्रामीणों की गुहार पर प्रशासन ने जलनिकासी के लिए करायी नाले की सफाई
श्रीनारद मीडिया‚ सीवान (बिहार)
सीवान जिले के बड़हरिया प्रखंड की रसूलपुर गिरिधरपुर में जलजमाव से त्रस्त ग्रामीणों की गुहार पर बड़हरिया प्रशासन ने सक्रियता दिखाते हुए मंगलवार को पुलिया वाले पारस्परिक रास्ते को जेसीबी से साफ करा दिया। विदित हो कि गिरिधरपुर गांव स्थित पोखरे से जलनिकासी के लिए
बनायी गयी पुलिया का नाला मिट्टी भर देने अवरुद्ध हो गया था। जलनिकासी का रास्ता बंद हो जाने सैकड़ों एकड़ की फसल डूब रही थी,लोग त्राहिमाम करने लगे थे। बताया जाता है कि इस पारंपरिक रास्ते कुछ लोगों ने भरकर बंद दिया गया था। गिरिधरपुर पोखरे से जलनिकासी बंद गयी
थी और कई गांवों में जलजमाव होने लगा था। इससे नरहरपुर, गिरिधरपुर, पड़वा, उदंत राय का बंगरा आदि गांव प्रभावित थे। जलनिकासी को लेकर प्रभावित गांवों के लोगों इस संबंध में बीडीओ और सीओ को आवेदन दिया था। मंगलवार को बीडीओ प्रणव कुमार गिरि, सीओ अनिल
कुमार श्रीवास्तव और थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर के नेतृत्व में प्रशासन जेसीबी के साथ पुलिया के पास पहुंच गया। प्रशासन द्वारा पुलिया के नाले को जेसीबी से साफ करा दिया,जिससे सुचारु रुप से जल की निकासी होने लगी है। ग्रामीणों ने प्रशासन की इस पहल की सराहना की है। विदित हो कि
गोपालगंज के बरौली विधानसभा क्षेत्र का उदंत राय का बंगरा गांव बड़हरिया के गिरिधरपुर का सीमावर्ती गांव है। इसलिए बरौली विधायक रामप्रवेश राय ने भी जलनिकासी में रुचि दिखायी।
यह भी पढ़े
धनकुबेर अधिकारी के घर विजिलेंस का रेड.
बदमाशों ने पुलिस चौकी पर हमला कर किया चौकी इंचार्ज को घायल
गोपालगंज में निगरानी टीम ने राजस्वकर्मी को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार
गैस एजेंसी के मैनेजर को अपराधियों ने मारी गोली, लाखों रुपये लूटे.