Breaking

सीवान के चंवर में दो युवकों का मिला शव‚ पुलिस दो युवकों को किया गिरफ्तार पूछताछ जारी

सीवान के चंवर में दो युवकों का मिला शव‚ पुलिस दो युवकों को किया गिरफ्तार पूछताछ जारी

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया‚ राकेश सिंह‚ सीवान (बिहार)

सीवान जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कररूवा गांव के चंवर मे पुल के निकट दो अज्ञात शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलने

पर मुफस्सिल थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लेकर आई।

वहीं सदर अस्पताल में शव की पहचान शुक्ल टोला निवासी लाडला के पुत्र सहगल तथा पुराना किला निवासी शकील अहमद के पुत्र साहिल के रूप में की गयी है।

वहीं शव को देखने वालों में यह कानाफूसी थी कि शव देखने से यह प्रतीत होता है कि घटना कहीं और किया गया है और लाश को छिपाने के

लिए कहीं और रखा गया है । इस घटना को लेकर लोगों में तरह तरह की चर्चाए हो रही हैǃ बताते चले कि चार रोज पहले  रिलायंस डिजीटल शो

रूम के पास एक युवक को बेरहमी से हत्या कर दिया थाǃ आये दिन हो रही इस तरह की घटनाओं से लोगों में कहीं न कहीं भयव्याप्त हो रहा है।

पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही ः

जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कररूवा गांव के चंवर मे पुल के निकट मिले दो शवों के मामले में पुलिस ने पूछताछ के लिए पुलिस ने शुक्ल टोली निवासी स्व• लालबाबू शर्मा के पुत्र राहुल शर्मा तथा पुरानी किला निवासी अब्दुल्लाह के पुत्र राजा अंसारी उर्फ गोलू को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।


बताते चलें कि मृतक दोनों युवकों का शव जब पुलिस सदर अस्पताल में लेकर आई तो इनकी पहचान शुक्ल टोला निवासी लाडला के पुत्र सब्बल तथा पुराना किला निवासी शकील अहमद के पुत्र साहिल के रूप में की गयी।
जब पुलिस ने इस बाबत पड़ताल शुरू की तो पता चला कि ये दोनों अपने उक्त दोनों दोस्तों के साथ किसी काम से मीरगंज गये थे।जहां ये गोलू और राहुल घर आ गये।परंतु ये दोनों नहीं आए।रात्रि से ही परिजन अपने बच्चों को खोज रहे है।परंतु सुबह उनकी लाश मिली।


वहीं सूत्रों के अनुसार गिरफ्तार दोनों युवकों ने अपनी संलिप्तता स्वीकार कर ली है।परंतु पुलिस अभी ने इस मामले पर कोई बात नहीं कही है।वह घटना के कारणों की पड़ताल कर रही है।बहरहाल जो भी हो पुलिस की त्वरित कारवाई से लोग पुलिस की प्रशंसा कर रहे हैं।

यह भी पढ़े
शराब बरामदगी मामले में आरोपित पति पत्नी गिरफ्तार

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर नंदोत्सव तथा भंडारे का हुआ आयोजन

सीवान में दोस्त के साथ गए दो युवकों की खेत से मिली लाश.

Leave a Reply

error: Content is protected !!