श्रीधर बाबा कॉलेज भेल्दी में मनाई गई पूर्व मुख्यमंत्री दरोगा बाबू की 99 वीं जयंती
■ सत्र 2021 -23 में नामांकित विद्यार्थियों का वर्ग संचालन का शुभारंभ
● प्रतिभावान छात्र छात्राओं को किया गया सम्मानित
श्रीनारद मीडिया,मृत्युंजय तिवारी, भेल्दी, सारण (बिहार):
सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय दरोगा प्रसाद राय की 99 वीं जयंती धूमधाम से भेल्दी स्थित एसबीडीपीआर इंटर कॉलेज में मनाई गई। सवर्प्रथम महाविद्यालय के प्रांगण में स्थित उनकी प्रतिमा पर अतिथियों ने माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। साथ ही महाविद्यालय में सत्र 2021-23 में नामांकित छात्र छात्राओं का वर्ग संचालन प्रारंभ हुआ तथा महाविद्यालय में उत्तीर्ण 10 विद्यार्थियों का सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत महाविद्यालय के संस्थापक संत श्रीधर दास जी महाराज, पूर्व प्राचार्य अम्बिका राय
प्राचार्य रामप्रवेश पंडित तथा मुखिया रमेश कुमार यादव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया।कॉलेज में साइंस में टॉपर ओमनाथ दीक्षित, विक्की कुमार,स्वेता कुमारी,मु एजाज अंसारी तथा आर्ट में अजमेरी खातून, रिम्पी कुमारी, सबिना प्रवीण रीति कुमारी को सर्टिफिकेट फाइल, और कलम देकर सम्मानित किया गया।
मुखिया रमेश कुमार यादव,पूर्व प्रधानाध्यापक राजेंद्र राय ठाकुर प्रसाद राय समाजसेवी राजेंद्र राय प्राचार्य रामप्रवेश पण्डित, प्रो राम किशोर राय वर्सर प्रो सुरेन्द्र कुमार
मनोज कुमार पाण्डेय, प्रो प्रभुनाथ राय, प्रो सुनीता कुमारी, प्रो सिपाही राय, प्रो रमेश कुमार राय, प्रो विरेन्द्र प्रसाद राय,प्रो मुरारी कुमार गुप्ता,प्रो अभय कुमार, अखिलेश कुमार प्रो उमेश कुमार राय रामेश्वर महतो को कॉलेज के अन्य शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारी उपस्थित थे। वक्ताओं ने स्वर्गीय दरोगा बाबू के जीवनी पर विस्तार से चर्चा किया। उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कालेज के संस्थापक संत श्रीधर दास जी महाराज ने कहा कि दरोगा बाबू गरीब ,शोषितों ,पिछड़े और वंचितों नेता थे उनके लिए
ताउम्र काम करते रहे उन्होंने कभी किसी से भेदभाव नहीं किया। पूर्व प्राचार्य अम्बिका राय ने कहा के दरोगा राय हमेशा गरीब अशिक्षित पिछड़ो पर होने वाले अत्याचारों के खिलाफ लड़ते रहे। जब देश आजाद हुई थी उस समय लोगों को अपने अधिकारों के बारे में जानकारी नहीं थी इसके लिए उन्होंने अभियान चलाया। मुख्यमंत्री रहते हुए भी उन्होंने गरीब गुरबा की आवाज उठाई और उस पर काम किया।प्राचार्य रामप्रवेश पण्डित ने कहाकि दरोगा बाबू ने अपने क्षेत्र ही नही पूरे बिहार के विकास के लिए कार्य किया।मुखिया रमेश यादव ने कहाकि दरोगा राय राज्य ही नहीं बल्कि राष्ट्र के नेता थे।उनके बताए मार्ग पर हमसब को चलना चाहिए।
यह भी पढ़े
सारण: स्वच्छता पखवाड़ा के तहत एकमा के स्कूलों में स्वच्छता गतिविधि आयोजित हुई
प्रधानाध्यापकों की एक गुरु-गोष्ठी का आयोजन
तू 17 वर्ष का मैं 19 वर्ष की, दोनों ने की शादी, फिर क्यों हुआ जेल?
कॉन्डम लगा होने का मतलब सहमति से सेक्स होना नहीं, रेप केस में अदालत ने की टिप्पणी