ट्रांसफार्मर बदलने को लेकर उपभोक्ताओं ने किया प्रदर्शन
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के बड़हरिया-सीवान मुख्यामर्ग के कुडवां में बिजली की लचर व्यवस्था और जले ट्रांसफार्मर को नहीं बदलने से नाराज ग्रामीणो ने बड़हरिया-सीवान मुख्यमार्ग को घंटों जाम कर दिया। उपभोक्ता जेइ पर फोन नहीं उठाने और जले ट्रांसफार्मर को नहीं बदलने का आरोप लगा रहे थे।
जाम लगभग साढ़े नौ बजे से 11 बजे तक था। जाम लगने से गाड़ी की लंबी कतार लग गयी। सड़क पर अफरा तफरी मच गई। ग्रामीणो ने बताया कि तीन दिनों से ट्रांसफ़र जला हुआ है। लेकिन जेइ फोन नहीं उठा रहे है। विद्युत आपूर्ति बाधित होने में उपभोक्ताओं को रात-रात भर जगना पड़ रहा है। बच्चों को सबसे अधिक परेशानियां हैं।
लेकिन बिजली कंपनी बिल्कुल ध्यान नहीं दे रहा है। इसकी सूचना पाकर थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर, एसआई अमित वर्मा, एएसआई शैलेन्द्र राय, एएसआई सैयद हसन सहित अन्य पुलिस पदाशिकारी दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुँचकर ग्रामीणो को समझा बुझा कर जाम को हटवाया। तब जाकर सुचारू रुप से आवगवन चालू हुआ। इधर
बिजली की समस्या को लेकर कुड़वां के उपभोक्ता इसके पहले भी सड़क जाम कर चुके हैं। वहीं प्रशासन की पहल पर ट्रांसफार्मर बदलने की प्रक्रिया शुरु हो चुकी है।
यह भी पढ़े
अमृत महोत्सव मेधा चयन परीक्षा में पहले दिन 25 सौ से अधिक परीक्षार्थी हुए सम्मिलित
राजकीय शिक्षक पुरस्कार-2021 के लिए 20 शिक्षक चयनित
मशरक की खबरें : किराना दुकान में ताला काट लाख रुपए की सामान चोरी