*वाराणसी में स्वास्थ्य सुविधाएं नाकाफी पर अस्पतालों में मरीजों की भीड़, गांव से मंडलीय व जिला अस्पताल आने को मजबूर*
*श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी*
*वाराणसी* / मौसमी बीमारियों के साथ ही डेंगू के मरीज भी बढ़ने लगे हैं। इसका असर ग्रामीण इलाकों में प्राथमिक और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर दिख रहा है। यहां मरीजों की भीड़ के हिसाब सुविधाएं नाकाफी हैं। मरीजों को प्राथमिक उपचार तो किसी तरह मिल जा रहा है, लेकिन खून की जांच, एक्सरे, अल्ट्रासाउंड और कुछ जरूरी दवाओं के लिए उन्हें जिला, मंडलीय अस्पताल के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं।
जिले में शहरी और ग्रामीण इलाकों को मिलाकर 50 से अधिक सीएचसी, पीएचसी हैं। ओपीडी में पंद्रह-बीस दिनों से सर्दी, खांसी, बुखार और पेट संबंधी बीमारी के मरीज अधिक आ रहे हैं। बृहस्पतिवार को भी स्वास्थ्य केंद्रों पर मरीजों की भीड़ लगी रही। कोई बुखार से परेशान था तो किसी को जोड़ों में दर्द था। लोगों ने चिकित्सक को दिखाया तो उन्होंने खून की जांच सहित अन्य जरूरी जांच कराने की सलाह दी। हालांकि कई कर्मचारियों के टीकाकरण ड्यूटी में लगने से कामकाज पर भी असर पड़ रहा है।