भारत के नाम अब तक 13 मेडल,हरविंदर सिंह ने तीरदांजी में दिलाया ब्रॉन्ज.

भारत के नाम अब तक 13 मेडल,हरविंदर सिंह ने तीरदांजी में दिलाया ब्रॉन्ज.

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

टोक्यो पैरालंपिक 2021 में स्वर्ण पदक विजेता जैवलीन थ्रो एथलीट सुमित अंतिल समेत चार पैरालंपिक खिलाड़ी शुक्रवार को स्वदेश वापस आ गए. स्वदेश वापसी पर उनका ढोल-नगाड़ों और गाजे-बाजों के साथ स्वागत किया गया. यह स्वागत इतना जोरदार था कि उनके समर्थकों और मीडिया में यहां हवाईअड्डे पर उनकी एक झलक लेने के लिए धक्का-मुक्की भी हो गई.

इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर ऐसा दृश्य देखने को मिला, जिसमें खेल प्रेमियों और मीडियाकर्मियों ने इन चार पैरा खिलाड़ियों विशेषकर सुमित को देखने और बात करने के लिये कोरोना प्रोटोकॉल का उल्लंघन किया.

सुमित के अलावा, तीन बार के पैरालंपिक पदक विजेता जैवलीन थ्रो एथलीट देवेंद्र झाझरिया, चक्का फेंक एथलीट योगेश कथूनिया और ऊंची कूद एथलीट शरद कुमार का भी गर्मजोशी से स्वागत किया गया. झाझरिया ने इस बार रजत पदक जीता है. कथूनिया ने भी रजत और शरद ने कांस्य पदक जीता है.

भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) ने अपने ट्वीट में लिखा है कि हमारे चैंपियन स्वदेश लौट आए हैं और पहुंचने पर बहुत खुश हैं. सुमित, झाझरिया, कथूनिया और शरद के लिए शुभकामनाओं की बारिश हो रही है. साइ के अधिकारियों ने चारों खिलाड़ियों का पहुंचने पर फूल माला पहनाकर और फूलों का गुलदस्ता भेंटकर स्वागत किया.

शाम को यहां पहुंचे रजत पदक विजेता ऊंचीकूद खिलाड़ी मरियप्पन थंगावेलु का भी इसी तरह से स्वागत किया गया. रियो पैरालंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले थंगावेलु का मीडियाकर्मियों के भीड़ के बीच ढोल-नगाड़ों से स्वागत किया गया. लोगों की बड़ी संख्या के कारण इस 26 वर्षीय खिलाड़ी को अपनी कार तक पहुंचने के लिए संघर्ष करना पड़ा.

Tokyo Paralympics टोक्यो पैरालिंपिक खेलों में भारत के तीरंदाज हरविंदर सिंह (Harvinder Singh) ने शुक्रवार को ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया है. वह इन खेलों में मेडल जीतने वाले पहले भारतीय तीरंदाज हैं. इसी के साथ भारत के नाम टोक्यो पैरालंपिक खेलों में कुल 13 पदक हो गए हैं. यह अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी (PM Narendra Modi Ji) ने भी ट्वीट कर हरविंदर सिंह को ब्रॉन्ज मेडल जीतने के लिए बधाई दी है.

हरविंदर सिंह ने शूटऑफ में पहुंचे ब्रॉन्ज मेडल मैच में कोरिया के खिलाड़ी किम मिन सू को 6-5 से मात दी. दोनों खिलाड़ी पांच सेट के खेल के बाद 5-5 से बराबरी पर थे. इसके बाद शूट ऑफ शुरू हुआ. किम ने आठ पर निशाना लगाया, वहीं हरविंदर सिंह ने 10 पर निशाना लगाया और मेडल अपने नाम किया. हरविंदर ने जर्मनी के मैक स्जार्सजेव्स्की को 6-2 से हराकर इस इवेंट के सेमीफाइनल में जगह बनाई थी. इसके बाद फाइनल में उन्होंने शूटऑफ में जीत दर्ज की. जकार्ता एशियन गेम्स 2018 की पैरा तीरंदाजी में गोल्ड मेडल जीतने वाले भारत के पहले एथलीट हरविंदर सिंह ने 21वें वरीय के तौर पर क्वालीफाई किया था.

Leave a Reply

error: Content is protected !!