गण्डक में जलस्तर में बढ़ोतरी के कारण प्रखण्ड एवं अंचल कार्यालय सिधवलिया काफी सतर्क

गण्डक में जलस्तर में बढ़ोतरी के कारण प्रखण्ड एवं अंचल कार्यालय सिधवलिया काफी सतर्क

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया, रिजवान उर्फ राजू, सिधवलिया, गोपालगंज (बिहार):

प्रतिदिन वाल्मीकि वराज से गण्डक में पानी छोड़ने एवं गण्डक में जलस्तर में बढ़ोतरी के कारण प्रखण्ड एवं अंचल कार्यालय सिधवलिया काफी सतर्क हो गया है। सारण तटबन्ध एवं छरकियों के निचले हिस्से से विस्थापित लोगो के लिए प्रखण्ड के रमपुरवा में दो जगह एवं बंजरिया छरकी के समीप एक शिविर स्थापित कर समुचित व्यवस्था करा दिया है।वहीं, सुरक्षा-व्यवस्था भी चुस्त-दुरुस्त दिख रही है।

गण्डक में जलस्तर की बृद्धि के मद्देनजर,अंचल पदाधिकारी अभिषेक कुमार ने बताया कि बाढ़ से सुरक्षा के लिए समुचित व्यवस्था कर दी गयी है तथा सुरक्षा के कड़े प्रवन्ध भी कर दिए गए हैं। रात्रि में पूरे छरकियों पर लाइट की व्यवस्था भी उपलब्ध है।

 

उन्होंने बताया कि रमपुरवा में विक्रमा बैठा के घर के तथा काली स्थान के पास दस-दस शौचालय एवं दो-दो चप्पा कल की भी व्यवस्था करा दिया गया है ताकि बाढ़ के कारण विस्थापितों को कोई परेशानी नही हो।वहीं, बंजरिया प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में भी दस शौचालय तथा दो चप्पाकल की व्यवस्था हो गयी है।

रमपुरवा के दो शिविरों तथा बंजरिया स्थित शिविर में सामुदायिक किचेन की भी व्यवस्था हो गयी है जहां हजारो शरण लिए विस्थापित रात दिन भोजन एवं नास्ता कर रहे हैं ।

वहीं,विस्थापित रामदास महतो, हजारी साह, गुलाटी राय,शशि कुमार, गायत्री देवी सहित सैकडों विस्थापितों का कहना है कि बाढ़ से बचाव के लिए इस वर्ष अच्छी व्यवस्था हुई है। किचेन में बढ़िया भोजन नास्ता मिल रहा है।

यह भी पढ़े

कुशवाहा चौक पर उपेन्द्र कुशवाहा का हुआ भव्य  स्वागत

रेड लाइट एरिया में स्वास्थ्य परीक्षण, निःशुल्क दवा वितरण, कोविड-19 जांच एवं टीकाकरण

सही पोषण देश रौशन को लेकर सेविकाओं ने निकाली पोषण अभियान रैली

Leave a Reply

error: Content is protected !!