हरपुर के वार्ड 7 में बना जलमीनार शोभा की बस्तु बनकर रह गई
श्रीनारद मीडिया, रिज़वान उर्फ़ राजू ,सिधवलिया, गोपालगंज( बिहार)
गोपालगंज जिले के सिधवलिया खण्ड के बुधसी पंचायत के हरपुर स्थित वार्ड 7 में बना जलमीनार शोभा की बस्तु बनकर रह गई है। जलमीनार की पानी टँकी फुट गई है, जलापूर्ति बाधित है, परन्तु वार्ड सदस्य और पदाधिकारियों की उदासीनता का आलम है कि अभी तक उसकी मरम्मती नही हुई और ना हिकीसी का ध्यान उस ओर है। जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।
बताते चलें कि उक्त वार्ड में सात निश्चय योजना के तहत नल जल योजना धरातल पर आई। परन्तु प्राकलन को ताख पर रख कर नल एवं जलमीनार लगाए गए। इतना तक कि टँकी इतनी घटिया लगाई गई जो तीन माह पूर्व फुट गयी। साथ ही, हर घर जल को भी ताख पर रखा गया।
किसी के घर मे नही लगा। सड़क के किनारे घटिया नल लगाए गए जो अभी भी पूरा वार्ड सूखा ही सूखा है। लोगो की प्यास बुझ नही रहीं, जिससे लोगो मे काफी रोष व्याप्त है।
ग्रामीणों में बच्चा महतो, संजीव पटेल, लक्ष्मण पटेल, हरिबंश पाल , कन्हैया, अशोक पटेल सहित दर्जनों का कहना है कि इसकी शिकायत वर्क्स सदस्य सहित पदाधिकारियों से की गई परन्तु किसी के भी कान पर जूं नही रेंगी।
उनका कहना है कि अविलंब टँकी बदलकर जलापूर्ति नही होता है तो हम उग्र आंदोलन करने के लिए वाध्य होंगे ।
यह भी पढ़े
कुशवाहा चौक पर उपेन्द्र कुशवाहा का हुआ भव्य स्वागत
रेड लाइट एरिया में स्वास्थ्य परीक्षण, निःशुल्क दवा वितरण, कोविड-19 जांच एवं टीकाकरण
सही पोषण देश रौशन को लेकर सेविकाओं ने निकाली पोषण अभियान रैली