भगवानपुर हाट की खबरें ः 6 एवं 7 अगस्त को टीकाकरण महाभियान को सफल बनाने को अधिकारियों के बैठक में हुई चर्चा
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट‚ सिवान (बिहार)
कोरोना टीका लेना अनिवार्य है । सभी लोग टीकाकरण महा अभियान का सहयोग करें ।
शनिवार को 6 एवं 7 सितम्बर को चलने वाले कोविड टीकाकरण महा अभियान के सफलता के लिए अधिकारियों के साथ बैठक के बाद बी डी ओ डॉ कुंदन ने कहीं । उन्होंने कहा कि सरकार कोरोंना
जैसी महामारी पर रोक लगाने के लिए टीका का इजाद कर तेजी से टीकाकरण कराने का काम
कर रही है । जरूरत है इस कार्य को सफल बनाने में सहयोग करें एवं टीका जरूर ले ।
बी डी ओ ने बताया कि महा अभियान के सफलता के लिए पूरे क्षेत्र में प्रचार प्रसार किया जाएगा । इस कार्य जे सफलता के लिए सेक्टर पदाधिकारी भी तैनात किए जाएंगे ।
प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनिल कुमार ने बताया कि इस बार के महा अभियान में
सेकेंड डोज की प्राथमिकता होगी । कम से कम 40 प्रतिशत सेकेंड डोज वाले लोगो को टीका देना अनिवार्य किया गया है । उन्होंने कहा की इस बार भी 504 वायाल टीका उपलब्ध होने
की संभावना है । जिससे 5040 लोगो को टीका दिया जा सकता है । डॉ कुमार ने बताया बैठक
में सी डी पी ओ सुनीता , बी ई ओ मो मुकीम उद्दीन , स्वास्थ्य प्रबन्धक अनूप कुमार ठाकुर आदि उपस्थित थे ।
मलमलिया स्थित हनुमानगढ़ी मंदिर में भगवान कृष्ण के छठियार में भंडारा का आयोजन
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट‚ सिवान (बिहार)
सीवान जिले के प्रखंड क्षेत्र के मलमलिया चौक स्थित हनुमानगढ़ी मंदिर में शनिवार को भगवान श्री कृष्ण के
जन्म उत्सव के छठे दिन छठियार के अवसर पर महंथ अंकुर दास जी महराज के नेतृत्व में
दो दिवसीय विशाल भंडारा का आयोजन किया गया । इस अवसर पर आयोजन को सफल
बनाने के लिए मलमलिया के व्यवसायियों ने भरपूर सहयोग दिया । महंत अंकुर दास जी महराज
ने बताया कि भक्तो के सहयोग से यह आयोजन प्रति वर्ष होता है । भगवान श्री कृष्ण के जन्म
उत्सव पर प्रतिदिन भजन , आरती का आयोजन कोविड गाइड लाइन के तहत किया जाता है ।
उन्होंने बताया कि शनिवार को यह आयोजन गृहस्थ आश्रम तथा रविवार को संतो द्वारा छठियार
का आयोजन किया जाएगा । जिसमे भारी संख्या में लोग भंडारा में शामिल होंगे ।
शराब के साथ तस्कर गिरफ्तार
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट‚ सिवान (बिहार)
सीवान जिले के भगवानपुर हाट थाना क्षेत्र में आए दिन जनता बाजार थाना क्षेत्र के सोभीपुर गांव के शराब तस्कर को पुलिस
गिरफ्तार करती रही है लेकिन इनकी शराब तस्करी का धंधा बंद नहीं हो रहा है । शुक्रवार
को महुआ निर्मित शराब आपूर्ति करने अपने बाइक से जा रहा तस्कर को सहस राव गांव के
समीप पीछा कर ए एस आई शशिभूषण कुमार ने सोभीपुर निवासी कंचन चौधरी को धड दबोचा । गिरफ्तार तस्कर के पास से पांच लीटर महुआ निर्मित शराब बरामद किया । बाइक भी
जप्त की गई । गिरफ्तार तस्कर को शनिवार को जेल भेज दिया है ।
नदी में मिला अज्ञात महिला का शव का नहीं हुआ शिनाख्त
चौकीदार के आवेदन पर यू डी कांड दर्ज
श्रीनारद मीडिया‚ एम सावर्ण‚ भगवानपुर हाट‚ सिवान (बिहार)
थाना मुख्यालय के समीप धमई नदी में एक अज्ञात महिला का शव शुक्रवार को स्थानीय लोगो
के सूचना पर पुलिस ने बरबाद किया । शव का दूसरे दिंभी शिनाख्त नहीं हो पाया है ।
इस मामले में चौकीदार श्री मांझी के आवेदन पर थाना में यू डी कांड किया गया है । पुलिस शव
को पोस्मार्टम सदर अस्पताल सिवान में भेज कर करा दिया । थाना से मिली जानकारी के अनुसार शव का शिनाख्त नहीं होने के कारण शव को सुरक्षित रखा गया ।
ज्ञात हो कि प्रखड़ कार्यालय परिसर पिछले भाग बन रहे एफ सी आई गोदाम के पीछे से बह रही
धमई नदी में एक अर्धनग्न एक महिला का शव उपलता हुआ लोगो ने देखा । जिसकी सूचना थाना को दी । घटना स्थल पर पहुंचे ए एस आई शशि भूषण कुमार ने पुलिस बल के सहयोग से
शव को पानी से निकाल । पोस्मार्टम में भेज दिया था । घटना जे दूसरे दिन भी प्रखंड कार्यालय परिसर सहित थाना मोड़ पर महिला के शव का नदी में मिलने पर तरह तरह की चर्चा हो रही थी ।
यह भी पढ़े
कैसे लोगों को बर्बाद कर रहा है किसान आंदोलन,500 से अधिक परिवार हैं संकट में.
जिलाधिकारी से 9 सितंबर को आयोजित मतदान प्रशिक्षण को बदलने का किया मांग
सीवान में अपराधियों ने जीजा-साला पर तबातोड़ फायरिंग कर बाइक लूटा