*वाराणसी में डेंगू का प्रकोप बढ़ा: मरीजों का आंकड़ा 100 के पार, सीएमओ ने प्रभावित कॉलोनियों में पहुंचकर लिया जायजा*
*श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी*
*वाराणसी* / डेंगू का प्रकोप दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। शनिवार को भी जिले में दस मरीज मिले। डेंगू के मरीजों का आंकड़ा 100 के पार 105 पहुंच गया है। जबकि संदिग्ध मरीज 760 हैं। इधर, सरकारी और निजी अस्पतालों में डेंगू वार्ड भी मरीजों से भरे पड़े हैं। अब रविवार से डेंगू के मरीजों को दीनदयाल अस्पताल में भर्ती कर उनका इलाज किया जाएगा।
विज्ञापन
यहीं पर वायरल फीवर के मरीज भी भर्ती किए जाएंगे। शनिवार को स्वास्थ्य विभाग के साथ ही नगर निगम की टीम ने लंका, भगवानपुर, सिगरा में फॉगिंग और दवाओं का छिड़काव कराया। सीएमओ ने भी अधिकारियों संग जिन जगहों पर मरीज मिले वहां का जायजा लिया।