*आयरलैंड में भारत के राजदूत पहुंचे बीएचयू, पुरातन छात्र के रूप यादों को किया साझा, कहा – विश्व के शीर्ष संस्थानों में बीएचयू को शामिल कराने का लक्ष्य*
*श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी*
*वाराणसी* / आयरलैंड में भारत के राजदूत अखिलेश मिश्रा आईआईटी बीएचयू के पूर्व छात्र हैं। वो शनिवार को बीएचयू पहुंचे। राजदूत ने एक पुरातन छात्र के रूप में बीएचयू से जुड़ी अपनी यादों को भी साझा किया।
आयरलैंड में भारत के राजदूत अखिलेश मिश्रा ने शनिवार को बीएचयू पहुंचकर प्रभारी वीसी समेत अन्य अधिकारियों के साथ संवाद कर शिक्षा के क्षेत्र में विकास से जुड़े बिंदुओं पर चर्चा की। इस दौरान अखिलेश मिश्रा ने कहा कि आयरलैंड एक ज्ञान आधारित महाशक्ति के रूप में स्थापित है और भारत का एक विशिष्ट साझेदार है। नवाचार के क्षेत्र में आयरलैंड आगे हैं और दोनों देशों के बीच सम्पर्क, साझेदारी व संवाद बढ़ने से भारतीय शैक्षणिक संस्थानों को काफी लाभ हो सकता है। ऐसा होने पर बीएचयू भी बहुत कुछ साझा कर सकता है।
विश्वविद्यालय केंद्रीय कार्यालय सभागार में आयोजित कार्यक्रम में अखिलेश मिश्र ने कहा कि बीएचयू में न केवल विश्व स्तरीय शोध एवं अनुसंधान होते हैं बल्कि प्राचीन एवं आधुनिक ज्ञान का अनूठा समागम भी देखने को मिलता है। भारत और आयरलैंड के संबंध गहरा होने के साथ ही ऐतिहासिक महत्व भी रखते हैं।