Breaking

शिक्षक दिवस पर जेआर कंवेंट दोन को मिली दोहरी खुशी, सभी झूम उठे……

शिक्षक दिवस पर जेआर कंवेंट दोन को मिली दोहरी खुशी, सभी झूम उठे……

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

अज्ञानता दूर भगाने के लिए ज्ञान की ज्योति जला लें अपने और दूसरों के लिए भी
यह उत्तम साधन है गुरु दक्षिणा के लिए।
श्रीनारद मीडिया‚ अमीत कुमार‚ दरौली‚ सीवान (बिहार)

शिक्षक दिवस पर जिले के दरौली प्रखंड के दोन स्थित जे आर कॉन्वेंट विद्‍यालय को दोहरी खुशी मिला हैǃ इस खुशी पर जे आर कान्वेंट  के संस्थापक व   सुनीता एजुकेशनल ट्रस्ट के अध्यक्ष कर्मयोगी कुमार बिहारी पांडेय ने बयान जारी कर अपनी खुशी को सार्वजनिक किया है –

 

गुरु द्रोण की नगरी दोन की पवित्र मिट्टी बड़ी उर्वरा है साहेब। क्यों कि इसमें गुरु द्रोण के ज्ञान की चासनी घुली हुई है। यही कारण है कि हमारे जेआर कॉवेंट दोन के बच्चों में अर्जुन बनने की होड़ लगी रहती है। वे अपनी कड़ी मेहनत व निष्ठा से अपने लक्ष्य को हालिस करने में कामयाब भी रहते है।

 

इस बात को अक्षरस: सार्थक कर के दिखाया है विद्यालय के छात्र बेलांव गांव निवासी मनीष कुमार ने। जिसने सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2020 में क्लास दसवीं के उत्कृष्ट 500 बच्चों में अपना नाम सुमार किया है। जिससे उसके माता पिता का हीं नहीं बल्कि जेआर कॉवेंट विद्यालय के साथ

मातृ भूमि का भी नाम रौशन हुआ है। मैं आज शिक्षक दिवस पर इस सम्मान का श्रेय उसके साथ साथ सभी शिक्षको को समर्पित कर रहा हूँ।

 

क्योंकि शिक्षकों के कुशल नेतृत्व व मार्गर्शन के कारण हीं मनीष कुमार को यह गौरव हासिल हुआ है। साथ हीं स्कूल के सभी छात्रों को भी सन्देश

देना चाहता हूं की बच्चे अपने गुरु के प्रति सदैव निष्ठा रखते हुए लक्ष्य के तरफ बढ़ते रहे। विद्या अध्यन हीं विद्यार्थी का कर्म है। इसको पूजा मानकर पवित्रता के साथ करें। इसी में हीं उनकी सारी उपलब्धियां छुपी हुई है।

यह भी पढ़े

विद्यार्थियों में अध्ययन के प्रति रुचि जागरुक करें-राष्ट्रपति जी.

क्‍या है निपाह वायरस, जिससे केरल में हुई है एक बच्‍चे की मौत?

अठारह दिनों से मृत बेटे का शव देखने के लिए 90 वर्षीय वृद्ध माता पिता की आंखे पथराई

‘खंडित भारत’ में देश का विभाजन का तार्किक अध्ययन.

Leave a Reply

error: Content is protected !!