Breaking

फिर डराने लगी कोरोना की रफ्तार, आज 40 हजार से ज्यादा नए केस.

फिर डराने लगी कोरोना की रफ्तार, आज 40 हजार से ज्यादा नए केस.

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क

देश में कोरोना वायरस की रफ्तार एक बार फिर डराने लग गई है। आज लगातार 5वें दिन कोरोना के 40 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक पिछले 24 घंटों में कोरोना के 42,766 नए मामले (Corona New Cases) सामने आए हैं और 308 लोगों की मौत (Corona Deaths) हुई है। हालांकि इस दौरान 38,069 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त (Corona Recovery) भी हुए हैं। इस प्रकार देश में कोरोना के सक्रिय मामले एक बार फिर 4 लाख के पार (4,10,048) हो गए हैं। मौजूदा समय में रिकवरी रेट 97.42 फीसद है।

मरीजों के आंकड़ों में बढ़ोतरी का सिलसिला लगातार पांच दिनों से जारी है, जब रोजाना 40 हजार से ऊपर नए मामले दर्ज किए जा रहे हैं। देशभर में पिछले 24 घंटों में 308 लोगों की कोरोना की वजह से मौत भी हुई है। अब तक देशभर में कुल 4,40,533 लोगों की मौत इस महामारी की वजह से हो चुकी है।

देश में फिलहाल एक्टिव मरीजों की संख्या 4,10,048 है जो कुल मामलों का 1.24 फीसद है। देश में 97.42 फीसद रिकवरी रेट दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटों में 38,091 लोग कोरोना वायरस महामारी से ठीक हो चुके हैं। अब तक देशभर में रिकवर हुए कुल लोगों की संख्या 3,21,38,092 हो गई है।

यदि केरल की बात करें तो यहां पिछले 24 घंटे के दौरान 29,682 कोराना पॉजिटिव के नए मामले दर्ज किए गए। राज्य में 142 लोगों की मौत हुई थी। वहीं कोरोना वायरस महामारी के बीच केरल के कोझिकोड जिले में निपाह वायरस का एक मामला सामने आया है। इसे देखते हुए केंद्र सरकार ने एनसीडीसी की एक टीम केरल भेजी है, जो आज वहां पहुंच रही है। टीम राज्य को तकनीकी सहयोग देगी. इस वायरस की वजह से 12 साल के एक लड़के की मौत हो गई है।

वहीं महाराष्ट्र में शनिवार को कोरोना वायरस के 4,130 नए मरीज मिले और 64 संक्रमितों के दम तोड़ने की पुष्टि हुई। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि महाराष्ट्र में कुल मामले 64,82,117 हो गए हैं जबकि मृतक संख्या 1,37,707 पहुंच गई है। आज 2506 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई है जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों का आंकड़ा 62,88,851 पर पहुंच गया है।

केरल के चलते देश में कोरोना संक्रमण की स्थिति में सुधार नहीं हो रहा है। पिछले सात दिनों में कोरोना महामारी के चलते होने वाली मौतों में जहां 22 फीसद की कमी दर्ज की गई है वहीं संक्रमण के मामले आठ फीसद बढ़े हैं। इसकी सबसे बड़ी वजह केरल में संक्रमण की गंभीर स्थिति है। पिछले 24 घंटे के दौरान देश भर में 42,766 नए मामले मिले हैं जिनमें से अकेले केरल से ही 29,682 केस हैं। वहीं रविवार शाम को केरल में कोरोना वायरस के 26,701 नए मामले आए। 28,900 रिकवरी हुईं और 74 लोगों की कोरोना से मौत हुई। केरल में सक्रिय मामले 2,47,791 हैं। कुल रिकवरी 39,37,996 हो चुकी है। अब तक केरल में कुल मौतें 21,496 हो चुकी है। केरल में टेस्ट पॉजिटिविटी रेट 17.17 फीसद है।

पिछले सात दिनों में आठ फीसद बढ़े मामले

वल्र्डोमीटर के आंकड़ों के मुताबिक पिछले सात दिनों में देश में कोरोना संक्रमण के कुल 2,93,427 मामले पाए गए हैं जो उससे पहले सात दिनों में मिले 2,70,639 मामलों की तुलना में आठ फीसद ज्यादा है। जबकि, पिछले सात दिनों में महामारी से 2,707 लोगों की मौत हुई हो जो उससे पहले के सात दिनों में हुई 3,461 मौतों की तुलना में 22 फीसद कम है। इस दौरान अगर वैश्विक आंकड़ों की बात करें तो मामलों और मौतों में आठ-आठ फीसद की कमी आई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से रविवार सुबह अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले एक दिन में 308 और मौतें हुई हैं जिनमें केरल में सबसे अधिक 142 मौतें शामिल हैं। सक्रिय मामलों में लगातार पांचवें दिन भी बढ़ोतरी हुई है। 4,367 की वृद्धि के साथ सक्रिय मामले 4,10,048 पर पहुंच गए हैं जो कुल मामलों का 1.24 फीसद है।

देश में कोरोना की स्थिति

24 घंटे में नए मामले- 42,766

कुल सक्रिय मामले- 4,10,048

24 घंटे में टीकाकरण- 71.61 लाख

कुल टीकाकरण 68.46 करोड़

(आंकड़े स्वास्थ्य मंत्रालय के)

रविवार सुबह 08:00 बजे तक कोरोना की स्थिति

नए मामले- 42,766

कुल मामले- 3,29,88,673

सक्रिय मामले- 4,10,048

मौतें (24 घंटे में)- 308

कुल मौतें- 4,40,533

ठीक होने की दर- 97.42 फीसद

मृत्यु दर- 1.34 फीसद

पाजिटिविटी दर- 2.45 फीसद

सा.पाजिटिविटी दर- 2.45 फीसद

जांचें (शनिवार)- 17,47,476

कुल जांचें (शनिवार)- 53,00,58,218

रविवार शाम 06:00 बजे तक किस राज्य में कितने टीके

गुजरात- 4.29 लाख

पंजाब- 1.88 लाख

महाराष्ट्र- 1.63 लाख

झारखंड- 1.29 लाख

राजस्थान- 1.27 लाख

मध्य प्रदेश- 1.21 लाख

बिहार- 0.68 लाख

हरियाणा- 0.53 लाख

उत्तराखंड- 0.51 लाख

छत्तीसगढ़- 0.33 लाख (कोविन प्लेटफार्म के आंकड़े)

Leave a Reply

error: Content is protected !!