सिधवलिया के बुचैया में दही-मटका फोड़ कार्यक्रम का आयोजन
श्रीनारद मीडिया‚ रिज़वान उर्फ़ राजू सिधवलिया गोपालगंज ( बिहार)
गोपालगंज जिले के सिधवलिया प्रखण्ड मुख्यालय स्थित बुचेयाँ गांव में कल्याणकारी युवा दल के सौजन्य से भगवान श्रीकृष्ण के छठियार के शुभ अवसर पर दही-मटका फोड़ कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसकी अध्यक्षता संयुक्त युवा दल ने किया। मटका फोड़ कार्यक्रम में तीन गाँवो यथा,
बुधसी के आर्मी युवा ग्रुप,बुचेयाँ के स्टार युवा ग्रुप तथा आर्मी-2 ग्रुप जलालपुर ने भाग लिया। तीनो ग्रुपों ने काफी मशक़्क़त किया परन्तु 3 घण्टे बीतने के बाद भी कोई भी विजयी नही हुआ। परन्तु बुधसी की टीम आर्मी-1 युवा ग्रुप ने अव्वल रणनीति बनाकर पांचवे श्रृंखला ऊँचे दही-मटके
को फोड़ कर कल्याणकारी युवा ग्रुप के कप पर कब्जा जमा लिया।बुधसी के युवा मनजीत कुमार सिंह को मैन ऑफ मटका फोड़ मैन का खिताब
दिया गया तथा खूब जमकर तालियाँ बटोरीं। मौके पर कौशल पांडेय, नीतीश कुमार सिंह, नवनीत पांडेय,ई.राजन कुमार सिंह,मृत्युंजय ब्यास, साहेब जी,अनूप, बुलेट,चन्दन सहित हजारों दर्शक उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
विद्यार्थियों में अध्ययन के प्रति रुचि जागरुक करें-राष्ट्रपति जी.
क्या है निपाह वायरस, जिससे केरल में हुई है एक बच्चे की मौत?
अठारह दिनों से मृत बेटे का शव देखने के लिए 90 वर्षीय वृद्ध माता पिता की आंखे पथराई
‘खंडित भारत’ में देश का विभाजन का तार्किक अध्ययन.