*उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष सनत कुमार सिंह ने शिक्षकों को सम्मान पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर किया सम्मानित*
*श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी*
*वाराणसी* / शिक्षक दिवस के अवसर पर बीआरसी केसरीपुर पर शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन विगत वर्षों की भांति किया गया रोहनियां विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी डॉ. किरण पांडेय व उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष व ब्लॉक अध्यक्ष सनत कुमार सिंह द्वारा वर्ष 2020 व 2021 में सेवानिवृत्त कुल 17 शिक्षकों, एक परिचारक को अंगवस्त्रम, गीता पुस्तक, तुलसी का माला, कलम भेंट किया गया तथा 25 विशिष्ट योगदान देने वाले शिक्षकों, शिक्षामित्रों, अनुदेशकों एवं अन्य ब्लॉक से भी 14 शिक्षकों को सम्मान पत्र एवं स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।
सनत कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षक राष्ट्र निर्माता है बिना गुरु के ज्ञान जीवन सार्थक नहीं है और जीवन में सात प्रकार के गुरु माता पिता, दाई, ब्राह्मण, शिक्षक, साधु संत व शब्द इत्यादि पर चर्चा करते हुए कहा कि गुरु गोविंद दोऊ खड़े काके लगे पाय, गुरु समान दाता नहीं याचक शिष्य समान,रामकृष्ण सो को बड़ा उनहु तो गुरु किन्ह, तीन लोक के वेद धनी गुरु आगे आधीन।
वैदिक मंत्रोचार सहित संचालन डॉ. सरोज कुमार पांडेय स्वागत भाषण संघ के मंत्री अनूप सिंह धन्यवाद ज्ञापन राजेश सिंह व आभार प्रकटन संजय कुमार राय द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि सुरेंद्र नारायण सिंह द्वारा शिक्षकों को सराहनीय कार्य किए जाने पर प्राथमिक शिक्षक संघ की ओर से प्रस्तुत सम्मान पत्र भी भेंट किया गया। सुरेंद्रनारायण सिंह ने कहा कि शिक्षकों का समाज में सदैव ऊंचा स्थान रहा है और रहेगा उन्होंने शिक्षकों से अपील की शिक्षा क्षेत्र में आपकी मेहनत बेसिक शिक्षा को अवश्य मजबूती प्रदान करेगा आप सभी के मेहनत से समाज में शिक्षा का स्तर ऊंचा होने में देर नहीं लगेगा।
वक्ताओं ने बताया उक्त कार्यक्रम संघ के अध्यक्ष सनत कुमार सिंह द्वारा वर्ष 2010 से शिक्षक दिवस के अवसर पर प्रत्येक वर्ष आज आयोजित किया जा रहा है सभा को उपरोक्त के अलावा प्राथमिक शिक्षक संघ के कौशल सिंह, शांतेश्वर मित्र, मनोज कुमार, संदीप गौतम, सूर्यप्रसाद शर्मा, दरोगा सिंह, वेदप्रकाश, लक्ष्मीशंकर सिंह, ललित कुमार, शैलेंद्र सहाय, सिद्धनाथ पांडेय, विजयलाल गुप्ता, डॉ0 प्रमोद पाण्डेय, श्रीपादवल्लभ वक्षी, संतोष शर्मा, हरिराम, कमलेश पाण्डेय, अखिलेश पाण्डेय, मिथिलेश सिंह, जगदीश सिंह, दिप्ती सिंह, साम्भवी सिंह, रीता सिंह, प्रतिभा सिंह, नीलू त्रिपाठी, रश्मि सिंह, रुचि सिंह, नीलम तिवारी, प्रज्ञा पाठक, मधु सोनकर, संगीता, रीना, सीमा, आस्ना रहमान, प्रेमलता यादव, रीता राय, अनीता राय, पूजा इत्यादि ने विचार व्यक्तकिए।
??
देखे फोटो