स्कार्पियो के टक्कर से 25 वर्षीय आईटीआई के छात्र व एक नीलगाय की हुई मौत
जबकि दूसरा युवक बुरी तरह घायल है।दोनों युवक सगा भाई
युवक हाई स्कूल अमनौर के इंटर का छात्र था जो भाई के साथ हाजीपुर आई टी आई के परीक्षा देने जा रहा था,,
श्रीनारद मीडिया, पंकज मिश्रा, अमनौर सारण (बिहार):
एस एच 73 अमनौर सोनहो मुख्य पथ के बीच ख़ोरी पाकर गोविंद पेट्रोल पम्प के निकट रविवार को तेज गति से आ रही एक एस्कार्पियो ने बुलेट जोरदार टक्कर मार दी जिससे बुलेट सवार दोनों भाई बीस फिट ऊपर से नीचे जा गिरे। टक्कर की आवाज सुन आस पास के लोग बीच बचाव को दौरे,दोनों युवक सड़क किनारे पानी मे गिरे हुए थे।
दोनों को ग्रामीणों ने निकाला जहाँ एक युवक की मौत हो चुकी थी जबकि उसका बड़ा भाई बुरी तरह घायल था। आनन फानन में उसे स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया,जहा उनकी स्थिति गम्भीर देख डॉक्टर ने पटना रेफर कर दिया।
दोनों युवक मढौरा थाना क्षेत्र के बैश्य टोली गांव के बिजय सिंह के पुत्र थे।मृत युवक इंटर के छात्र राहुल दत्त था।
वही बड़ा भाई उत्तपल कुमार गम्भीर रूप से घायल हो गया।
घटना के बाद सड़क पर लोगो की हुजूम जुट गई,सूचना मिलते ही अमनौर पुलिस पहुँच घटना की तहकीकात में जुट गई।शव को कब्जे में कर पोस्मार्टम के लिए छपरा भेज दिया ,वही स्कार्पियो को खिंचवाकर थाना लाया गया।
यह भी पढ़े
पैरालिंपिक में भारत का रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन,13 दिन में 19 मेडल जीते.
भारत दूसरी पारी में 466 पर ऑल आउट, इंग्लैंड के सामने 368 रन का लक्ष्य.
दरौली मुड़ा कर्मवार गांव के लाल एएसआई विनोद राम की करेंट लगने से मौत
शिक्षक दिवस पर शिक्षक हुए सम्मानित
पटना में बदमाशों ने ट्रिपल मर्डर की घटना को अंजाम दिया