मशरक की खबरें : शिक्षक दिवस पर विद्यालय से लेकर खेल मैदान में तक उत्सव का माहौल , शिक्षक हुए सम्मानित
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्ण की जयंती पर शिक्षक दिवस का समारोह विद्यालय से लेकर खेल मैदान तक उत्सव के माहौल में मना। मौके पर स्कूली छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम , चित्रांकन सहित अन्य गतिविधियों में गुरु महिमा का उल्लेख किया। प्रखण्ड के सभी शैक्षिक संस्थानों में रविवार का अवकाश होने के बावजूद भी सुबह से ही उत्सव का माहौल दिखा । मशरक मुख्यालय अवस्थित राजकीयकृत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर अवस्थित खेल मैदान एवं विद्यालय परिसर को पूरी तरह सजाया गया।
खिलाड़ियो एवं छात्राओं द्वारा विद्यालय के सभी शिक्षकों को पुष्प गुच्छ देने के बाद सर्वपल्ली के तैल चित्र पर माल्यार्पण की गई। विद्यालय के प्रभारी प्रधानध्यापक अरुण कुमार बरनवाल एवं शिक्षक संजय कुमार सिंह ने केक काटा। प्रधानाचार्य सहित सभी शिक्षकों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। विद्यालय द्वारा डोइला बुनियादी विद्यालय से अवकाश प्राप्त प्रधानाध्यापक मुरली मनोहर सिंह एवं विद्यालय के वरीय शिक्षक खेल गुरु संजय कुमार सिंह को सम्मानित किया गया। मौके पर शिक्षक रामप्रवेश पंडित , प्रभातचन्द्र भूषण, विनय कुमार सिंह , अरबिंद सिंह , विजय कृष्ण त्रिपाठी , महेश पोदार , राष्ट्रीय खिलाड़ी रितेश कुमार सिंह , आकाश कुमार , नारायण कुमार , पल्लवी , मुस्कान , आरती ,खुशी सहित अन्य थे।
जदयू नेता के मशरक आवास से चोरी गयी स्क्रारपियो कर्नाटक से बरामद
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक थाना पुलिस ने जदयू के वरिष्ठ नेता के आवास से चोरी हुई स्क्रारपियो को गुप्त सूचना के आधार पर कर्नाटक के विजयनगर थाना क्षेत्र के राजाजी नगर से डॉ सचिन कुंद्रा के एजेन्सी से लावारिस हालत में बरामद किया और जप्त कर मशरक थाना ले आई जिससे चोरी गयी स्क्रारपियो का खुलासा हो गया।
मामला है कि बीते 22 अगस्त को सारण जदयू के वरिष्ठ नेता मशरक थाना क्षेत्र के गोपालवाड़ी गांव निवासी कामेश्वर सिंह के पुत्र संजय सिंह की महिन्द्रा स्क्रारपियो बीआर 04 पीए 5356 चोरी कर ली गई।
चोरी की घटना के बाद मशरक थाना पुलिस को आवेदन दिया गया पुलिस ने मामलेे में जांच-पड़ताल करते हुए प्राथमिकी दर्ज कर ली वही कांड के अनुसंधानकर्ता जमादार अरूण प्रकाश ने जांच-पड़ताल की तों गुप्त सूचना मिली की चोरी की गई स्क्रारपियो कर्नाटक में हैं तों उन्होंने वरीय पदाधिकारियों की सहमति लेकर वहां जाकर चोरी गयी स्क्रारपियो को बरामद कर लिया। जदयू नेता कामेश्वर सिंह ने चोरी की घटना के लिए सारण जिले के भाजपा के बड़े राजनेता के पुत्र को चोरी के लिए जिम्मेदार बताया है। पुलिस मामलेे में जांच-पड़ताल कर रही है।
ब्राहिमपुर गोपी बाजार पर दवा सह जेनरल स्टोर का ताला तोड़ चोरी
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक थाना क्षेत्र के ब्राहिमपुर गोपी बाजार चौक पर रविवार की सुबह दवा सह जेनरल स्टोर की दुकान में ताला काट चोरी की घटना सामने आई है। मामला है कि बली बिशुनपुरा गांव निवासी अवधेश कुमार पिता बाबू लाल प्रसाद की ब्राहिमपुर गोपी चौक पर दवा सह जेनरल स्टोर की दुकान है जो बीस दिनों पहले ही उद्घाटन किया गया। प्रतिदिन की भांति शनिवार को दुकान बंद कर घर चले गए रविवार की सुबह जब दुकान पर पहुंचे तो देखा कि दुकान का ताला काट हैण्डिल उखाकर दुकान में रखें सतर हजार रुपए के सामान चोरी कर ली गई है मामले में थाना पुलिस को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है वही मौके पर थाना पुलिस ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। थाना क्षेत्र में अगल अलग क्षेत्रों में हो रही चोरी की घटनाओं से लोगों में भय व्याप्त है।
आने जाने के रास्ते के विवाद मे जमकर मारपीट,दो घायल सदर रेफर
श्रीनारद मीडिया, विक्की बाबा, मशरक, सारण (बिहार):
मशरक प्रखंड क्षेत्र के हरपुरजान पवरिया टोला वार्ड नं 5 मे रविवार को निजी जमीन पर आने जाने वाले रास्ते के विवाद को लेकर जमकर मारपीट हो गई जिसमें दो शख्स घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए सीएचसी मशरक में भर्ती कराया गया जहां घायल की पहचान मुलाजिम मियां का 22 वर्षीय पुत्र महताब आलम और मुन्ना मियां की 25 वर्षीय पत्नी शैलू खातून के रूप में हुई। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ एस के विद्यार्थी ने घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल छपरा रेफर कर दिया। मामले में थाना पुलिस को आवेदन दिया गया पुलिस मामले जांच-पड़ताल कर रही है।
यह भी पढ़े
पैरालिंपिक में भारत का रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन,13 दिन में 19 मेडल जीते.
भारत दूसरी पारी में 466 पर ऑल आउट, इंग्लैंड के सामने 368 रन का लक्ष्य.
दरौली मुड़ा कर्मवार गांव के लाल एएसआई विनोद राम की करेंट लगने से मौत
शिक्षक दिवस पर शिक्षक हुए सम्मानित
पटना में बदमाशों ने ट्रिपल मर्डर की घटना को अंजाम दिया