सोमवार एवम् मंगलवार को जिले में कोविड- 19 टीकाकरण का महाअभियान
एक अधूरा-दो से पूरा की तर्ज पर जागरूक करते हुए लगायी जाएगी दूसरी डोज
श्रीनारद मीडिया, मधेपुरा,(बिहार):
शनिवार को अपर मुख्य सचिव, स्वास्थ्य विभाग, बिहार, पटना द्वारा वीडियो काॅन्फ्रेसिंग कर जारी किए गये निदेश के आलोक में जिले में आज एवं कल दो दिन कोविड- 19 टीकाकरण का महाअभियान चलाया जाना है। इससे पहले 31 अगस्त को भी जिले में महा अभियान चलाकर एक दिन में 43,860 लोगों को टीका लगाया था। जिले में कोविड- 19 टीकाकरण के दूसरे डोज के लिए वंचित लाभार्थी इस महाअभियान के तहत कोविड- 19 की दूसरी डोज लगायी जानी है। इसके लिए इस महाअभियान के तहत जिले में सभी टीकाकरण केंद्रों पर सत्र स्थल आयोजित किये जाऐंगे।
प्रतिरोधक क्षमता का स्तर बना रहे इसके लिए दूसरा डोज लेना जरूरी-
सिविल सर्जन डॉ अमरेन्द्र नारायण शाही ने बताया कोविड संक्रमण से बचने के लिए वैक्सीन की दूसरी डोज लेना बहुत जरूरी है। जिले में बीते 31 अगस्त को भी सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देश के आलोक में चलाये गये टीकाकरण महाअभियान की आशातीत सफलता के बाद जिले में दूसरी खुराक के बचे हुए लाभार्थियों को चिह्नित कर कोविड- 19 की वैक्सीन लगाने के लिए दूसरा महाअभियान चलाया जा रहा है। जिसे सफल बनाने के लिए आशा कार्यकर्त्ताओं, आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिकाओं तथा जीविका समूह से दूसरी खुराक से बचे हुए सभी लोगों को उत्प्रेरित कर टीकाकरण कार्य सम्पन्न कराया जाना है। उन्होंने बताया स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों को कोविड- 19 वैक्सीन की दूसरी डोज लेने के लिए उनके पंजीकृत मोबाइल नम्बर पर एसएमएस के माध्यम से सूचित भी किया जा रहा है। कोविड वैक्सीन की दूसरी डोज लेने से लोग कोरोना वायरस के संक्रमण से पूर्ण तौर पर सुरक्षित हो जाते हैं। उनके शरीर में कोविड- 19 वैक्सीन पहली डोज से विकसित रोग प्रतिरोधक क्षमता का स्तर बना रहे, जिसके लिए सभी लोगों को कोविड- 19 वैक्सीन की दूसरी डोज लेना बहुत जरूरी है।
पंचायतवार माइक्रोप्लान के अनुसार दी जाएगी कोविड- 19 वैक्सीन की दूसरी खुराक –
सिविल सर्जन डॉ अमरेन्द्र नारायण शाही ने कहा कि सोमवार एवं मंगलवार को चलने वाले इस दूसरे महाअभियान में पहले से बनाये गये पंचायतवार माइक्रोप्लान के अनुसार कोविड- 19 टीकाकरण की दूसरी खुराक वाले लाभार्थियों को चिह्नित करते हुए टीका लगाया जाना है। इस महाअभियान को सफल बनाने के लिए 5 सितम्बर को ही प्रखंड स्तरीय समीक्षात्मक बैठक क्षेत्र के सभी टीकाकरण दलों के साथ आयोजित करते हुए इसे सुगमतापूर्वक सम्पन्न कराने के उपायों पर चर्चा की गई। उन्होंने कहा दूसरे महाअभियान के तहत आज एवं कल जिले में चलाये जा रहे कोविड- 19 टीकाकरण कार्य का आसानी से अनुश्रवण संभव हो पाये इसके लिए संबंधित टीकाकरण सत्र स्थल की उपस्थिति विवरणी, फोटोग्राफ एवं कोविड- 19 टीकाकरण कार्यवाही को जिले के संबंधित व्हाट्स एप ग्रुप में साझा करना जरूरी किया गया है। ताकि महाअभियान का लगातार अनुश्रवण करते हुए अपेक्षित परिणाम मिलना सुनिश्चित होने पाये।
यह भी पढ़े
पैरालिंपिक में भारत का रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन,13 दिन में 19 मेडल जीते.
भारत दूसरी पारी में 466 पर ऑल आउट, इंग्लैंड के सामने 368 रन का लक्ष्य.
दरौली मुड़ा कर्मवार गांव के लाल एएसआई विनोद राम की करेंट लगने से मौत
शिक्षक दिवस पर शिक्षक हुए सम्मानित
पटना में बदमाशों ने ट्रिपल मर्डर की घटना को अंजाम दिया