Breaking

 संस्कार भारती का  पांच दिवसीय श्री कृष्ण बाल मेला का समापन

संस्कार भारती का  पांच दिवसीय श्री कृष्ण बाल मेला का समापन

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

भगवान श्रीकृष्ण के  छठीयार पर हुआ समापन

श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार )

संस्कार भारती,सीवान जिला समिति के द्वारा आयोजित पांच दिवसीय  श्री कृष्ण बाल मेला  छठियार के अवसर पर समापन हो गया !  श्रीकृष्ण मेला का

 

समापन करते हुऐ अध्यक्ष वृजमोहन प्रसाद ने आयोजन को सफल बनाने हेतु मेला अभिभावक लक्ष्मी कान्त साह,संयोजक अखिलेश कुमार मिश्र,एवं अश्विनी

 

कुमार श्रीवास्तव को कृष्ण प्रतिक अंग बस्त्र, श्रीराम फल,चंदन,मिष्ठान भेंट कर सम्मानित किये।

प्रान्तीय मंत्री संगठन जादुगर विजय ने बताया कि यह मेला का समापन नहीं बल्कि 2022हेतु प्रारम्भ का अवसर है। मेला में सीवान बिहार के साथ 6अन्य राज्य

 

एवं 5अन्य देश जैसे स्वीडेन से -2 जान्हवी दूबे,वैष्णवी दूबे। टोरंटो से 1आरव,आबूधाबी से राव्या,सान्या,न्यूजीलैण्ड से भव्या तिवारी,वैभवी तिवारी ने भी भाग

 

लिया है।


आयोजन में सह मंत्री देवाशीश,कोषाध्यक्ष सुनील अरोडा,,लव कुमार साहु,एवं अन्य सदस्य भी उपस्थित रहें।संचालन समिति के मंत्री सुनील कुमार ने किया।धन्यवाद ज्ञापन अखिलेश कुमार मिश्र ने किया।


अंतिम दिन भाग लेने वाले स्वरुप थें-सेवी,आद्विक,गोपाल,अनुस्का,पीहु,सान्वी,अनन्या,अभी,लक्ष्या,आस्था,आरती,आयांश,सोना,विटू,सुप्रिया,अमोग

सिद्धी,अभिनव,आद्रिता,अंशिका,ईसु,अप्रतिम,अंजल,आदित्य,अनतरा,आर्यन,सौरव,विप्र,अद्रिका,आर्वी,अदिती,सत्यम,अद्विती,अशुमन,प्रशुन,यस,साक्षी,

आदी।

स्वरुप को सजाने में – डा टूम्पा चौरसिया, डा आशुतोष द्विवेंद्र,आदित्य द्विवेदी,मुस्कान अगर्हरी,अर्पणा कुमारी,ज्योती,अमृता देवी,

आनन्दी श्रवास्तव,आकृति,राधा गुप्ता,अवन्तीका भारद्वाज,सिंधु देवी,अल्का कुमारी,मनीषा गुप्ता,चनदन पाठक,मधु शाह, पीहू शांडिल्य , सुजाता आनन्द,आदी रहीं।

 

यह भी पढ़े

पोषण अभियान के तहत बच्चो की वजन और  लंबाई की माप  हुई 

*वाराणसी में रेलवे संबंधी स्थायी संसदीय समिति अध्ययन दल ने किया BLW का भ्रमण, केंद्रीय मंत्री राधा मोहन सिंह रहे मौजूद*

*वाराणसी में पत्नी से शराब को लेकर हुए विवाद के बाद डॉक्टर ने खुद को मारी गोली, मौत*

Raghunathpur: मार्गदर्शन कोचिंग क्लासेस में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस

Leave a Reply

error: Content is protected !!