पत्रकार ने बीडीओ से रकौली वैक्सीन सेंटर को कोविशिल्ड सेंटर में बदलने की किया मांग
पतार निवासी पत्रकार सह भावी बीडीसी प्रत्याशी राजा सिंह की मांग पर सभी ने जताई सहमति
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)
6 सितम्बर व 7 सितम्बर कोरोना टीकाकरण का दूसरा महाअभियान पूरे जिले में चल रहा है.रघुनाथपुर प्रखण्ड मुख्यालय से सात किलोमीटर की दूरी व आंदर प्रखण्ड मुख्यालय से 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित एकमात्र उपस्वास्थ्य केंद्र रकौली क्षेत्र के लोग इन दिनों कोवैक्सीन और कोविशील्ड के बीच अंतर का
दंश झेल रहा हैं.मालूम हो कि रकौली सेंटर को कोवैक्सीन के लिए चयनित किया गया है.जो बहुत कम मात्रा में जिले को मिल रहा है।इस परिस्थिति में कोवैक्सीन का पहला डोज ले चुके लाभार्थी दूसरे डोज के लिए खासे परेशान नजर आ रहे हैं तो वही को वैक्सीन के आभाव के कारण सेंटर चल नही रहा है
जिसकारण लोगो काफी दूर किसी दूसरे सेंटर पर जाकर टीका लेना पड़ रहा है।रकौली उपस्वास्थ्य केंद्र को को वैक्सीन की सूची से हटाकर कोविशील्ड में करने की मांग स्थानीय पत्रकार राजा सिंह ने प्रखण्ड विकास पदाधिकारी आंदर से की है।
पतार बाजार निवासी पत्रकार सह भावी पंचायत समिति सदस्य उम्मीदवार राजा सिंह के इस मांग पर सभी ने सहमति जताते हुए जिलाधिकारी अमित कुमार पांडेय से इस मामले में हस्तक्षेप कर सेंटर बदलने की बात कही है।
मांग का समर्थन करने वालो में अनुज कुमार पांडेय,हरेन्द्र सिंह,बब्लू चौहान सहित अन्य हैं।
यह भी पढ़े
पोषण अभियान के तहत बच्चो की वजन और लंबाई की माप हुई
*वाराणसी में पत्नी से शराब को लेकर हुए विवाद के बाद डॉक्टर ने खुद को मारी गोली, मौत*
Raghunathpur: मार्गदर्शन कोचिंग क्लासेस में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस