पंचायत चुनाव में हर सुविधाओ से लैस होगी बूथ
श्रीनारद मीडिया‚ पंकज मिश्रा‚ अमनौर‚ सारण (बिहार)
पंचायत चुनाव को लेकर प्रखण्ड के सामुदायिक सभागार में बीएलओ की बैठक बुलाई गई।बैठक में बूथों का भौतिक सत्यापन का समीक्षा किया गया।बीडीओ मंजूल मनोहर मधुप ने सभी बीएलओ सर्वप्रथम शिक्षक दिवस की शुभकामना दिया।इसके साथ ही चुनावी तैयारी का समीक्षा
किया।इन्होंने निर्देश दिया कि सभी बूथों का भौतिक कर जल्द से जल्द इसका रिपोर्ट जमा करने की बात कही ।इन्होंने कहा कि हर बूथों पर पेयजल की ब्यवस्था,बिजली,रैम्प शौचालय ,चापाकल भवन अनिवार्य रूप से होनी चाहिए।बूथों के अक्षांस व देशांतर अनिवार्य रूप से देना होगा।बैठक में
मुख्य रूप से शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार सिंह उपस्थित थे।इस मौके पर
हरिवंशी कुमार, हरेश्वर सिंह,नरेंद्र शर्मा,प्रभात सिंह,अनिल सिंह,अजय सिंह चौहान ,रंजन सिंह,शैलेन्द्र यादव,संजय सिंह, समेत सैकड़ो बीएलओ उपस्थित थे।
यह भी पढ़े
*अयोध्या ओवैसी के पूर्वजों की नगरी, स्वागत होना चाहिए उनका – संत रितेश्वर महाराज*
पत्रकार ने बीडीओ से रकौली वैक्सीन सेंटर को कोविशिल्ड सेंटर में बदलने की किया मांग
21 साल की लड़की ने अपनी मां के प्रेमसंबंधों का पता चलने पर प्रेम करने वाले व्यक्ति को सबक सिखाया