सीवान में अपराधियों ने हथियार के बल पर एक लाख कैश लूट लिए.
श्रीनारद मीडिया सेंट्रल डेस्क
सिवान में CSP संचालक से हथियार के बल पर अपराधियों ने दिनदहाड़े हथियार के बल पर एक लाख रुपए लूट लिए। घटना जिले के दरौंदा थाना इलाके की है। इसकी सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। पुलिस के अनुसार एक लाख की लूट की बात सामने आ रही है।
बताया जा रहा है कि दरौंदा थाना के दवन छपरा गांव के रहने वाले मुकेश सिंह, हसनपुरा थाना इलाके के पकड़ी बाजार में स्थित अपने SBI बैंक के CSP सेंटर पर सोमवार के दिन एक लाख रुपये लेकर जा रहे थे। इसी दौरान दरौंदा थाना इलाके के शेरही गांव के मिडिल स्कूल के समीप दो बाइक सवार पांच अपराधियों ने हथियार के बल पर लूट की घटना को अंजाम दे दिया और मौके से फरार हो गए। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।
CSP संचालक के चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग जब घटनास्थल पर पहुंचे तो हैरान रह गए। इसके जिसके बाद स्थानीय थाना को सूचना दी गई। स्थानीय लोगों की मांग है कि पुलिस इस मामले को गंभीरता से ले और अपराधियों की गिरफ्तारी करे।
- खबरें और भी हैं…
- CM से बोली- सर, अर्जी लेकर दर-दर भटक रही हूं,क्यों?
- राधा कृष्ण मंदिर में प्राणप्रतिष्ठा के दौरान सात दिवसीय कार्यक्रम का समापन
- देश में वेब पोर्टलों और यूट्यूब चैनलों पर किसी का नियंत्रण नहीं है,क्यों?
- धनबाद के नीरज तिवारी हत्याकांड में शूटरों का अब तक नहीं चला पता.