बड़हरिया में पुलिस ने बरामद की अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिले बड़हरिया थाना क्षेत्र के नवलपुर नहर के समीप रविवार की शाम को बड़हरिया पुलिस ने शराब की एक बड़ी खेप से भरी पिकअप गाड़ी को बरामद की है।, जानकारी के अनुसार यह अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप पंचायत चुनाव को लेकर आ रही थी।
बड़हरिया थाना अध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर ने गुप्त सूचना के आधार पर एक बड़ी करवाई की है। थाना अध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर के निर्देश पर एएसआई शैलेश कुमार सिंह, एएसआई शैलेंद्र कुमार राय आदि ने पुलिस बल के साथ शराब की बड़ी खेप भलुआं के समीप नवलपुर नहर के पास बरामद कर लिया है। पिकअप वैन मालिक का पता नहीं चल रहा है।
लेकिन पिकअप वैन यूपी की है,जैसे उसके नम्बर से पता चल रहा है। पिकअप ड्राइवर फरार बताया जाता है। बरामद शराब अंग्रेजी शराब 750 एमएल, 375 एमएल और 180 एमएल की बोतले हैं यानी कुल मिलाकर 707 प्वाइंट 4 लीटर शराब बरामद की गयी है।
अंग्रेजी बरामद शराब की कुल कीमत 10 लाख रुपये आंकी जा रही है। हालांकि शराब का कारोबारी अभी भी पुलिस के चंगुल से दूर बताये हैं। जानकारी के अनुसार कांड संख्या- 242/ 21 के तहत थाना क्षेत्र के भलुआं गांव के रामाधार सिंह के पुत्र अनिल सिंह पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।
इस संबंध में थाना अध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर ने बताया कि कारोबारी भगवा निवासी है प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है बहुत जल्द ही उसको पकड़ लिया जाएगा और शराब कारोबार में संलिप्तों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।
यह भी पढ़े
RSS और तालिबान की तुलना सही नहीं, हमारे देश में हिंदुओं को दबाया जा रहा-शिवसेना.
कोविड टीकाकरण महाअभियान 2.0 का आगाज, 173 सेशन साइट पर टीकाकरण कार्य