*वाराणसी में शिवपुर पोस्टमार्टम हाउस का गजब हाल, चीरघर तक डेडबॉडी पहुंचाने के लिए भी हो रही पैसों की डिमांड*
*श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी*
*वाराणसी* / धरातलीय असुविधाओं को दूर किये बिना ही स्वास्थ्य विभाग ने सोमवार से शिवपुर शहरी स्वास्थ्य केंद्र परिसर में बने पोस्टमार्टम हाउस को शुरू कर दिया। चीरघर के बाहर पानी और कीचड़ लगा हुआ है, जिससे लोगों का आना जाना भी दुभर है। यहां पहुंचे एक व्यक्ति ने बताया कि डेडबॉडी को सड़क से चीरघर तक पहुंचाने के लिए कुछ लोग खड़े हैं, जो हजार रुपये तक की डिमांड कर रहे हैं। हमारी मजबूरी है कि इस रास्ते पर कीचड़ और गंदा पानी भरे होने के चलते उन्हें पैसा देना पड़ रहा है।
बताते चलें की, बीएचयू पोस्टमार्टम हाउस में निर्माण कार्य के चलते अस्थाई तौर पर पोस्टमार्टम हाउस को कुछ माह के लिए शिवपुर शिफ्ट किया गया है। यहां पोस्टमार्टम हाउस चालू तो कर दिया गया, लेकिन सबसे विकट समस्या इस चीरघर घर तक पहुंचने की है। यहां चीरघर के बाहर पानी और कीचड़ लगा हुआ है, जो तमाम बीमारियों को दावत तो दे ही रहा है, साथ ही लोगों के लिए पोस्टमार्टम हाउस तक पहुंचने में भी चुनौती बना हुआ है। लोग स्ट्रेचर पर डेड बॉडी रखकर इस जलाशयनुमा और कीचड़ युक्त पानी में आने जाने को मजबूर हैं।
पोस्टमार्टम हाउस में मौके पर मौजूद एक व्यक्ति ने बताया कि यहां पर कुछ लोग डेडबॉडी ले जाने का और वापस ले आने का एक हजार रुपये मांग रहे हैं। हमारी मजबूरी है कि इस कीचड़ और पानी में हम तो जा नहीं सकते, लिहाजा इन्हें डेडबॉडी ढोने की मजदूरी देना पड़ रहा है।
पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे लोगों ने प्रशासन से अपील की है कि यहां की धरातलीय सुविधाओं को दुरुस्त करवा कर ही इसे संचालित करें, ताकि आमजन को दिक्कतों का सामने न करना पड़े। वहीं जानकारी के मुताबिक लाइट कट जाने के चलते सोमवार को करीब 1 घंटे तक पोस्टमार्टम का कार्य बाधित भी रहा।