Breaking

286 केंद्रों पर हुआ कोविड-19 टीकाकरण महाअभियान का आयोजन,

286 केंद्रों पर हुआ कोविड-19 टीकाकरण महाअभियान का आयोजन,

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

केंद्रों पर दर शाम तक वैक्सीन लेने वालों के लगी रही भीड़:
दूसरे डोज के लिए आगे आए लोगो ने लगवाया टीका, मंगलवार को भी जारी रहेगा मेगा अभियान:

श्रीनारद मीडिया, मधेपुरा, (बिहार):

सोमवार को जिले के 286 टीकाकरण सत्र स्थल पर अभियान चलाकर लोगों को कोरोना रोधी वैक्सीन लगाई गई। आयोजित इस महाअभियान में देर शाम 5:37 बजे तक कुल 30,534 हजार लोगों को टीका लगाया गया। कई टीकाकरण केंद्रों पर शाम तक टीका लेने वाले लोगों की भीड़ लगी रही। ज्ञात हो कि विभाग के निर्देश पर जिले में कोविड-19 टीकाकरण अभियान का आयोजन किया गया। टीकाकरण केंद्रों पर सुबह से ही टीका लगवाने वाले लोगों की भीड़ रही। सिविल सर्जन सहित सभी एसीएमओ और चिकित्साधीक्षक टीकाकरण केंद्रों का भ्रमण करते दिखे। प्रखंड स्तर पर प्रखंड विकास पदाधिकारियों एवम् चिकित्सा पदाधिकारियों ने अपने अपने क्षेत्र के टीकाकरण केंद्र का जायजा लिया।

मंगलवार को भी जारी रहेगा टीकाकरण का महाअभियान:
शत प्रतिशत लक्ष्य को हासिल करने के लिए इस टीकाकरण अभियान को महाअभियान का रूप दिया गया है। सनद रहे कि कि कोविड-19 टीकाकरण से लाभार्थियों को आच्छादित करने के लिए पूरे राज्य में छह माह में छह करोड़ का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इसी लक्ष्य की प्राप्ति को लेकर महाअभियान का आयोजन किया जा रहा है। जिले में कोविड टीकाकरण के शत-प्रतिशत लक्ष्य को हासिल करने के लिए लगातार दो दिन सोमवार एवम् मंगलवार को कोविड-19 टीकाकरण का महाअभियान चलाया जाना है। जिले के सभी 286 सत्र स्थलों पर सत्र का आयोजन सुबह 7 बजे से प्रारंभ हो गया था एवम् टीकाकरण का कार्य देर शाम तक चलता रहा।

द्वितीय डोज से वंचित पात्र लाभुकों ने पूर्ण कराया अपना टीकाकरण:
महाअभियान में अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीन देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। जिले में सभी स्तर पर संचालित किए जा रहे सत्रों का प्रत्येक स्तर पर सघन अनुश्रवण की व्यवस्था की गई थी। इसके लिए प्रत्येक तीन सत्र पर एक पर्यवेक्षक तथा 10 सत्र स्थलों पर एक सेक्टर अधिकारी को प्रतिनियुक्त किया गया था। दूसरे डोज से वंचित लाभार्थियों को प्राथमिकता के आधार पर वैक्सीन लगाई जा रही थी। दूसरे डोज से वंचित लाभुकों ने टीका लेकर अपना टीकाकरण संपूर्ण कराया। जिले की आशा, आंगनबाड़ी, जीविका दीदी, शहरी आजीविका सदस्य, पंचायत सदस्य, शिक्षकों आदि द्वारा लक्षित लाभार्थियों को महाअभियान के संबंध में जानकारी प्रदान की जा रही थी एवम् लाभुकों प्रेरित कर टीका लगवाया जा रहा था। महाअभियान के आयोजन को सूक्ष्म कार्य योजना इस प्रकार तैयार की गई कि ताकि अधिक से अधिक संख्या में द्वितीय खुराक से वंचित लाभार्थियों को प्राथमिकता के आधार पर टीकाकरण सुनिश्चित हो सके।

शाम तक टीका लेने वालों की लगी रही कतार:
जिले भर में 286 सत्र स्थलों के द्वारा देर शाम 5:37 बजे तक कुल 30534 हजार डोज लगाया गया। जिले के प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ विपिन कुमार गुप्ता ने कहा कि जिले में अबतक लगाए गए द्वितीय डोज का आंकड़ा 1 लाख के पास पहुंच गया है। वहीं प्रथम डोज लेने वाले कुल लोगों की संख्या 5 लाख 60 हजार से ऊपर है। इस प्रकार जिले में अबतक लगाए गए कुल डोज की संख्या 6 लाख 60 हजार के करीब है।

यह भी पढ़े

*वाराणसी में शिवपुर पोस्टमार्टम हाउस का गजब हाल, चीरघर तक डेडबॉडी पहुंचाने के लिए भी हो रही पैसों की डि‍मांड*

RSS और तालिबान की तुलना सही नहीं, हमारे देश में हिंदुओं को दबाया जा रहा-शिवसेना.

कोविड टीकाकरण महाअभियान 2.0 का आगाज, 173 सेशन साइट पर टीकाकरण कार्य

 

Leave a Reply

error: Content is protected !!