*वाराणसी में 11 सितंबर को लगेगा मेगा लोक अदालत, पुलिस, राजस्व, भूमि सभी मामलों की होगी सुनवाई*
*श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी*
*वाराणसी* / आगामी 11 सितंबर को मेगा लोक अदालत का आयोजन होगा, जिसमें आपसी सुलह- समझौते से वादों का निस्तारण किया जाएगा। यह जानकारी जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने सोमवार को कैंप कार्यालय सभागार पर आयोजित बैठक में दी है।
लोक अदालत में राजस्व मामलों, परिवहन, दूरसंचार, विद्युत, खाद्य रसद, चकबंदी, स्टांप, विशेष भूमि अध्यापित अधिकारी, मनोरंजन कर, बाट माप, श्रम, आबकारी, पुलिस, विभिन्न बैंकों आदि के मामलों का उभय पक्षों में सुलह समझौता से केसों का निस्तारण होगा।
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने सभी विभागों से उनके यहां के लोक अदालत में निस्तारित होने वाले मामलों की सूची मांगी और निर्देशित किया कि उभय पक्षों द्वारा वांछित कार्रवाई समय से पूर्ण कर ले। डीएम ने लीड बैंक प्रबंधक को निर्देशित करते हुए कहा कि वे अन्य बैंकों से समन्वय कर बैंकों के लंबित वादों का अधिक से अधिक निस्तारण इस लोक अदालत में सुनिश्चित करवाएं।
उन्होंने कहा कि लोक अदालत वादी, प्रतिवादी दोनों के लिए बहुत अच्छा प्लेटफार्म है। इसमें सुलह समझौता से किस का निस्तारण होता है। इसलिए इसमें आगे पुनः विवाद का कोई संभावना नहीं रहती है तथा लोगों का समय व कोर्ट कचहरी में होने वाले खर्च भी बचते हैं।