Breaking

बिहार में हनुमान चालीसा के लिए जगह की मांग

बिहार में हनुमान चालीसा के लिए जगह की मांग

श्रीनारद मीडिया,स्टेट डेस्क

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
भाजपा विधायक हरि भूषण ठाकुर बचौल ने हिंदू भावनाओं का ख्याल रखते हुए विधानसभा में मंगलवार को हनुमान चालीसा का पाठ करने के लिए छुट्टी और जगह मुहैया कराने की मांग की है। दरअसल, झारखंड विधानसभा में मुस्लिम समुदाय के विधायक और कर्मचारियों के लिए शुक्रवार को नमाज पढ़ने के लिए अलग से एक जगह की व्यवस्था की गई है। इसको लेकर झारखंड भाजपा के विधायक लगातार विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं। झारखंड के तर्ज पर भाजपा विधायक ने बिहार सरकार से भी ये मांग की है।

बचौल विधानसभा से यह मांग की है कि जिस तरह से विधानसभा सभी धार्मिक समुदाय का आदर करता है। उसी के मुताबिक हिंदू धर्म की भावनाओं का ख्याल करते हुए मंगलवार के दिन हनुमान चालीसा का पाठ करने के लिए एक समय की छुट्टी और जगह का व्यवस्था करें, ताकि सभी धर्मों को बराबर नजर से और आदर से देखा जाए, हालांकि हरिशंकर बचौल ने कोई लिखित आवेदन तो नहीं दिया है, लेकिन उनकी तैयारी है बिहार विधानसभा में यदि इस तरह की कोई व्यवस्था होगी तो वह भी हनुमान चालीसा का पाठ करने के लिए जगह की मांग करेंगे।

विजय कुमार सिन्हा के बिहार विधानसभा अध्यक्ष बनने के बाद कई काम नए तरीके से शुरू किए गए हैं। बिहार विधानसभा में कभी भी मकर संक्रांति का त्योहार नहीं मनाया जाता था लेकिन इस साल विजय सिन्हा ने बड़े स्तर पर सभी कर्मचारियों के साथ मकर संक्रांति का त्योहार मनाया। इसके बाद विधानसभा के बड़े लाइब्रेरी में इस साल से पहले कभी सरस्वती पूजा का आयोजन नहीं किया गया था।

विजय सिन्हा ने सरस्वती पूजा का भी भव्य आयोजन करके नए परंपरा की शुरुआत कर दी। विजय सिन्हा भाजपा के हार्डकोर नेता माने जाते हैं। फिलहाल झारखंड विधानसभा में जिस तरह की व्यवस्था हुई है, भाजपा के विधायकों को यह डर सता रहा है कि कहीं विपक्ष के तरफ से यहां भी नमाज पढ़ने के लिए जगह की मांग न कर दे। उससे पहले भाजपा के विधायकों ने हनुमान चालीसा का पाठ करने के लिए जगह की मांग करने की शुरुआत कर दी है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!