80 वर्ष के बुजुर्ग ने 10 हजार देकर युवक की पत्नी संग सोने की मांग की,  पढ़े फिर क्या हुआ …

80 वर्ष के बुजुर्ग ने 10 हजार देकर युवक की पत्नी संग सोने की मांग की,  पढ़े फिर क्या हुआ …

श्रीनारद मीडिया, सेंट्रल डेस्क :

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई से सटे नवी मुंबई में 80 वर्षीय एक बुजुर्ग की हत्या (80 year old murdered) का मामला सामने आया है. हत्या का आरोप 33 साल के एक शख्स पर लगा है. कहा जा रहा है कि बुजुर्ग ने कथित रूप से युवक की पत्नी के साथ 10 हजार रुपये देकर यौन संबंध बनाने की मांग की थी. इस बात से नाराज युवक ने गुस्से में आकर बुजुर्ग को धक्का दे दिया और हत्या कर दी. सीसीटीवी कैमरा के चलते मामला स्पष्ट हो सका.

 

मीडिया  रिपोर्ट  में वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक रविंद्र पाटिल के हवाले से बताया गया कि मृतक की पहचान शमाकांत तुकाराम नाईक के रूप में हुई है. उन्होंने बताया कि नाईक की उलवे में दुकान, फ्लैट और प्लॉट समेत करोड़ों रुपये की कीमत की कई संपत्तियां हैं. खबर है कि नाईक कई बार 33 वर्षीय आरोपी की दुकान पर आता-जाता था. इसी तरह एक बार उसने युवक से 5 हजार रुपये के एवज में उसकी पत्नी के साथ सोने की मांग की थी.

पुलिस ने जानकारी दी कि इसी तरह 29 अगस्त को भी नाईक ने युवक को 10 हजार रुपये की पेशकश की और उसकी पत्नी को गोडाउन में भेजने के लिए कहा. इस मांग से नाराज आरोपी ने नाईक को धक्का दे दिया, जिससे वह गिर गया और उसके सिर पर चोट आ गई. आरोपी ने तत्काल दुकान के शटर गिराए और गला दबाकर नाईक को मार दिया. इसके बाद शव को बाथरूम में छिपा दिया.

नाईक का शरीर टॉयलेट में 31 अगस्त तक रहा, जब सुबह 5 बजे आरोपी ने नाईक के शरीर को बेडशीट में लपेटा और झील में फेंकने के लिए बाइक पर लेकर निकला. यह सारा घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद हो गया. आरोपी ने अपने बयान में बताया कि उसने मृतक के कपड़े और मोबाइल कचरे के डिब्बे में डाल दिए थे. ये सामान अभी तक बरामद नहीं किया जा सका है.

इसके अलावा आरोपी 29 अगस्त को 80 वर्षीय नाईक के बेटे के साथ गुमशुदा की रिपोर्ट लिखवाने भी गया था. नाईक के परिवार ने पुलिस को बताया कि वह 29 अगस्त को घर से निकले थे और वापस नहीं लौटे. उनका मोबाइल फोन बंद था. पुलिस को शुरुआत में शक हुआ कि बुजुर्ग की हत्या प्रॉपर्टी के चलते हुई है, लेकिन सीसीटीवी फुटेज उन्हें दुकान चलाने वाले युवक तक ले गई.

 

 

यह भी पढ़े

वाराणसी में पंचायत भवन के लिए जमीन दिलाने पहुची राजस्व टीम व पुलिस टीम पर कब्जा करने वालो ने फेका गोबर

सेहत से खिलवाड़ पर कार्रवाई में वाराणसी बिग बाजार, स्पेंसर समेत 121 पर लगा 38 लाख का जुर्माना

वाराणसी में काउंसिलिंग फॉर मेंटल हेल्थ विषय पर नेशनल वेबिनार का आयोजन, देश भर के प्रमुख मनोचिकित्सक लेंगे हिस्सा

Leave a Reply

error: Content is protected !!