Breaking

काशी की एथलीट नीलू मिश्रा पर बनेगी बायोपिक, संघर्षों से भरी सफलता की कहानी से हर बेटी को मिलेगी प्रेरणा

काशी की एथलीट नीलू मिश्रा पर बनेगी बायोपिक, संघर्षों से भरी सफलता की कहानी से हर बेटी को मिलेगी प्रेरणा

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी

वाराणसी / अंतरराष्ट्रीय एथलीट नीलू मिश्रा के जीवन पर मुंबई के जाने माने फिल्म डायरेक्टर मनोज तिवारी बायोपिक बनाने जा रहे हैं। फिल्म में नीलू मिश्रा के जीवन के हर उतार चढ़ाव को दिखाया जाएगा। वहीं नीलू की शादी के पहले और शादी के 14 साल बाद वापस खेल की दुनिया में अपना परचम लहराने तक के सफर को भी पर्दे पर उतारने की तैयारी है।

फ़िल्म निर्देशक मनोज तिवारी ने बताया कि सोशल मीडिया, समाचार पत्रों में नीलू के बारे में बहुत पढ़ा और सुन रहा था। डेढ़ साल पहले नीलू मिश्रा पर फ़िल्म बनाने का फैसला किया। मुझे लगता है कि यह फ़िल्म समाज की हर उस महिला की फ़िल्म होगी जो एक खिलाड़ी हो, हाउसवाइफ हो और एक नौकरी पेशे वाली हो। यह पूरी फिल्म उनके संघर्षों पर आधारित रहेगी।

 

निर्देशक मनोज तिवारी ने बताया कि फिल्म की शूटिंग यूपी के बस्ती, बैंगलुरु, हरयाणा, चेन्नई और जहां-जहां नीलू के प्रतियोगिता हुए हैं वहां पर भी होगी। फिल्म में लोकल बनारस के लोगों को अभिनय का मौका दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि महिला सशक्तीकरण की दिशा में यह फ़िल्म मील का पत्थर साबित होगी। मुझे विश्वास है कि यह फ़िल्म समाज के लिए आई ओपनर का कार्य करेगी।

वहीं एथलीट नीलू मिश्रा ने कहा कि खुद पर बायोपिक बनना एक बड़ी उपलब्धी है। इस फिल्म से देश की उन सभी महिलाओं को पंख मिलेंगे जो सपने तो देखती हैं लेकिन किसी कारण उन्हें पूरा नहीं कर पाती। नीलू ने बताया कि फिल्म में मेरे बचपन से लेकर अभी तक के सफर को दिखाया जाएगा।

1

नीलू ने बताया कि स्पोर्ट्स लाइन में आना हमारे परिवार के लिए एक नई चीज थी, जब मैने ट्रैक पर आने का निर्णय लिया तो फैमली का भी सपोर्ट मिला, लेकिन शादी के बाद 14 साल तक लगाम लग गई, उस बीच मुझे कई सारी मेडिकल दिक्कतें भी हुईं। फिर मुझे लगा कि वापस ट्रैक पर जाने का समय आ गया है, इसके बाद मैने तैयारी शुरु की और 10 सालों में मुझे नेशनल व इंटरनेशनल मिलाकर कुल 79 मेडल्स मिले हैं। उन्होंने बताया कि यह कहानी पूर्वांचल को लेकर है, जहां अभी भी स्पोर्ट्स का माहौल वो नहीं हो पाया है जो होना चाहिये। इस फिल्म से शायद बहुत सारे बच्चे और महिलाएं इंस्पायर हों।

बता दें, अब तक 79 राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पदक जीत चुकी नीलू मिश्रा को खेलों में शानदार प्रदर्शन करने के लिए प्रदेश सरकार रानी लक्ष्मीबाई वीरता पुरस्कार से सम्मानित भी कर चुकी है। नीलू मिश्रा प्रदेश की पहली मास्‍टर्स एथलीट भी हैं जिन्‍होंने 2009 में फिनलैंड में आयोजित वर्ल्‍ड मास्‍टर्स चैंपियनशिप में भारत के लिए ऊंची कूद में कांस्‍य पदक जीता था। वहीं 2017 में उन्‍होंने बेंगलुरु में खिलाडियों के लिए आयोजित ब्‍यूटी कांटेस्‍ट में ब्‍यूटी क्‍वीन का खिताब भी अपने नाम किया है।

Leave a Reply

error: Content is protected !!