Breaking

वाराणसी में राष्ट्रीय पोषण माह शुरू, मुख्‍य सेवि‍का व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सम्‍मानित

वाराणसी में राष्ट्रीय पोषण माह शुरू, मुख्‍य सेवि‍का व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सम्‍मानित

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

श्रीनारद मीडिया / सुनील मिश्रा वाराणसी यूपी

वाराणसी / सुपोषित व स्वस्थ समाज के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को लखनऊ के लोकभवन सभागार से प्रदेश भर में राष्ट्रीय पोषण माह का शुभारंभ किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने पिछले वर्ष संचालित किए गए पोषण माह की उपलब्धियों को लेकर मुख्य सेविकाओं व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सम्मानित किया। जिसमें वाराणसी जनपद की ओर से बेहतर प्रदर्शन करने वाली सेवापुरी की मुख्य सेविका रेनू पांडे एवं हरहुआ की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अनीता विश्वकर्मा को प्रशस्त्रि पत्र देकर सम्मानित किया गया। वाराणसी जनपद ने गत वर्ष राष्ट्रीय पोषण माह में सर्वश्रेष्ठ 10 जिलों में अपनी जगह बनाई थी। इस अवसर पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल एवं स्वाति सिंह, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार, महिला कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) एवं हिकाली झिमोमी, प्रमुख सचिव, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग प्रमुख रूप से मौजूद रहीं।

वाराणसी में गर्भवती महि‍लाओं की हुई गोदभराई, बच्‍चों का अन्नप्राशन
जनपद वाराणसी में पोषण माह का शुभारंभ उत्तर प्रदेश के स्टांप एवं न्यायालय पंजीयन शुल्क राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविंद्र जायसवाल के क्षेत्र प्राथमिक विद्यालय सिकरौल में गोदभराई और अन्नप्राशन के साथ किया गया। इस अवसर पर पांच गर्भवती महि‍लाओं अर्चना, सोनी, जाहिदा नाहिद, पुजा गुप्ता एवं शहज़ादी की गोदभराई की गयी। इसके साथ ही छह माह के पाँच बच्चों धुव, शिवा, आयान, बेबी व विहान का अन्नप्राशन कराया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में उत्तरी विधानसभा के प्रभारी अरविंद सिंह, राज्यमंत्री रविंद्र जयसवाल के प्रतिनिधि जगदीश त्रिपाठी, पार्षद दिनेश यादव, जिला कार्यक्रम अधिकारी दुर्गेश प्रताप सिंह, बाल विकास परियोजना अधिकारी मनोज कुमार गौतम, क्षेत्रीय मुख्य सेविका एवं सिकरौल की समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहीं।

वि‍धायक ने तैयार कराई पोषण वाटि‍का
मुख्यमंत्री योगी आदि‍त्‍यनाथ के पोषण माह के शुभारंभ करने के पश्चात जनपद के ग्रामीण व नगरीय क्षेत्रों में भी राष्ट्रीय पोषण माह का शुभारंभ किया गया। इस क्रम में रोहनिया विधायक सुरेन्द्र नारायण सिंह “औढ़ें” ने काशी विद्यापीठ विकासखंड के मड़ाव आंगनबाड़ी केंद्र पर जनपद स्तर पर पोषण माह का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होने छह माह के बच्चों अन्नप्राशन कराया तथा गर्भवती लाभार्थियों की गोदभराई की। इस मौके पर उन्होने अपनी उपस्थिती में पोषण वाटिका भी तैयार कारवाई। जिसमें 21 पौधों का पौधारोपण किया गया। इस दौरान क्षेत्रीय मुख्यसेविका एवं समस्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहीं।

Leave a Reply

error: Content is protected !!