Breaking

नलजल योजना की राशि का  जनप्रतिनिधि और अधिाकारी  कर लिए बंदरबाट, जलमीनार बना शोभा की बस्‍तु

नलजल योजना की राशि का  जनप्रतिनिधि और अधिाकारी  कर लिए बंदरबाट, जलमीनार बना शोभा की बस्‍तु

०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow
०१
WhatsApp Image 2023-11-05 at 19.07.46
previous arrow
next arrow

मामला सिधवलिया प्रखंड के बुचेया पंचायत के वार्ड 14 को

श्रीनारद मीडिया, रिज़वान उर्फ़ राजू, सिधवलिया ,गोपालगंज (बिहार)

गोपालगंज जिले के सिधवलिया खण्ड के बुचेया पंचायत के बुचेया कलिटोला वार्ड नंबर 14 में जलमीनार दिखावा बन कर रह गयी है । अभी भी लगभग 30-40 घरों में नहीं मिलता है पानी । लगभग आधी आबादी में जलापूर्ति बाधित है,लेकिन आज तक इसकी मरम्मती नहीं हुई । वार्ड वाशियों का कहना है कि पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों की उदासीनता का आलम है कि अभी तक उसकी मरम्मती नही हुई और ना ही किसी का ध्यान इस ओर है। जिससे ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।

बताते चलें कि 14 नंबर वार्ड में सात निश्चय योजना के तहत नल जल योजना धरातल पर आई। परन्तु प्राकलन को ताख पर रख कर नल एवं जलमीनार लगाए गए। इतना तक कि पानी सप्लाई होने वाला पाइप इतनी घटिया लगाई गई है कि आज तक आधी आबादी जलापूर्ति से वंचित है। अभी तक शुद्ध पानी के लिए लोग तरस रहे हैं। वार्ड वाशियों के लिए यह शोभा की वस्तु बन कर रह गया है ।

इतना ही नहीं ज़ब से पानी टंकी लगा है तब से आज तक नहीं हुई मरम्मती जिससे आज भी लोग परेशान है l साथ ही,हर घर ल्मनल जल योजना को ध्वस्त कर दिया गया है।। घटिया नल लगाए गए जो अभी भी पूरा वार्ड सूखा ही सूखा है। लोगो की प्यास बुझ नही रहीं है l जिससे लोगो मे काफी रोष व्याप्त है।

ग्रामीणों में राजवंशी पडित, डॉ किशोर कुमार, पूर्व शिक्षक असरफ अली (मास्टर )सरफुदीन मिया जीतेन्द्र साह, दरगाही मिया, राजदिन मिया इरफ़ान, अली, आशया खातून, खैरुन नेशा, रामानंद महतो, अर्जुन महतो, शुभम अग्रवाल सहित दर्जनों का कहना है कि इसकी शिकायत वार्ड सदस्य सहित पदाधिकारियों से की गई परन्तु किसी के भी कान पर जूं नही रेंगी। उनका कहना है कि  जनप्रतिनिधि और अधिकारी योजना की राशि बंदरबाट कर लिए और घटिया कार्य करा दिये। अगर मरम्मति कर पानी सप्लाई नही होती है तो हम उग्र आंदोलन करने के लिए वाध्य होंगे ।

यह भी पढ़े

वाराणसी में 2022 वि‍धानसभा चुनाव की तैयारि‍यां शुरू, बढ़ाए जाएंगे पोलिंग बूथ, वोटर लि‍स्‍ट की भी होगी सि‍क्‍वेंसिंग

गोरेयाकोठी में शिक्षक एवं छात्र सम्मान समारोह आयोजित

प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के दौरान गर्भवती महिलाओं का होगा टीकाकरण

सीडीपीओ कार्यालय पर गर्भवती महिलाओं की हुई गोद भराई की रस्म

Leave a Reply

error: Content is protected !!