महात्मा भाई की श्रद्धांजलि सभा में जुटे सामाजिक व राजनीतिक कार्यकर्ता
यादों की यादगार बनें रहेंगें सामाजिक महात्मा ।
जीरादेई की जनता महात्मा भाई के साथ न्याय नहीं किया
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के जीरादेई प्रखण्ड मुख्यालय के सुरवल गांव में जेपी सेनानी महात्मा भाई का श्रद्धांजलि सभा तथा श्राद्धकर्म मंगलवार को सनातन परंपरा के अनुरूप सम्पन्न हुआ। महात्मा भाई के चित्रपर माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किया गया तथा उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला गया।
जेपी सेनानी जनकदेव तिवारी ने कहा कि महात्मा भाई सच्चे फ़क़ीर थे,आजीवन उन्होंने समाज तथा जीरादेई के विकास की लड़ाई लड़ते रहे।जेपी सेनानी पटना रिंकू सिंह ने कहा कि सरल स्वभाव व व्यक्तित्वके धनी ,सादगी के प्रतीक महात्मा भाई की सामाजिक व राजनीतिक पकड़ बहुत ऊंची तक थी पर जीवन में कभी भी उसका अनुचित लाभ नहीं लिए तथा एक सच्चे महात्मा की तरह शानदार जिंदगी जिए।उन्होंने कहा कि यधपि आज धन-दौलत को सोहरत व सामाजिक एस्टेट्स माना जाता है पर इसके पीछे कभी भागे नहीं।
जे पी सेनानी वरीय अधिवक्ता ज्वाला प्रसाद ने बताया कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व चंद्रशेखर ,मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ,पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव ,पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी,लोकसभा के उपसभापति हरिवंश जी सबसे मित्रवत लगाव थी फिर महात्मा भाई जीवन में कभी भी उन हस्तियों अपने लिए सहयोग नहीं मांगा ।
वहीं सीवान जिले के वरिष्ठ पत्रकार व प्राध्यापक डा0 अशोक प्रियमंबद ने कहा कि महात्मा भाई सादगी के प्रतिमूर्ति थे, लेकिन जीरादेई की जनता उनके साथ न्याय नहीं
किया। उन्होंने कई बार चुनाव लड़ा लेकिन एक सादगीपूर्ण जीवन जीने वाले इंसान को वोट न देकर जाति-पाति, बंदूक की राजनीति करने वालों, खौफ पैदा करने वालों का
साथ दिया। महात्मा भाई अपने अंदर एक टीस लेकर इस समाज से गये हैं।
प्रधानाचार्य कृष्ण कुमार सिंह ने बताया कि जीरादेई में देशरत्न राजेंद्र बाबू के पैतृक आवास को पुरातात्विक स्थल घोषित कराने में महात्मा भाई का महती योगदान था। वही सांसद प्रतिनिधि लालबाबु प्रसाद ने कहा कि महात्मा भाई दिल के धनी व्यक्ति थे उनके सपनों को साकार करने के लिए बिहार के माननीय मुख्यमंत्री नीतीश सरकार से मुलाकात कर कार्य कराने की पहल करूँगा।
इस मौके पर दरौंदा विधायक कर्णनजीत सिंह , विजय प्रताप उर्फ मंटू शाही ,जेपी सेनानी क्रमशः,कुमार विश्वनाथ,निवास प्रसाद ,राम होशियार सिंह, रमेश कुमार सिंह,सर्वजीत प्रसाद,भाजपा नेता प्रो अभिमन्यु सिंह, लोजपा नेता विनोद तिवारी , भाजपा नेता सरोज सिंह राणा ,पूर्व पैक्स अध्यक्ष रामेश्वर सिंह,हरिकांत सिंह ,विकास सिंह,सरपंच रामाश्रय सिंह,जदयू छात्र प्रदेश सचिव प्रिंस कुमार सिंह प्रशान्त सिंह,पिंटू सिंह,बृजमोहन सिंह, अजित सिंह,बिट्टू सिंह,गुड्डू सिंह, गौरव सिंह, प्रदीप सिंह, अभय कुमार सिंह, कमलवास दूबे, प्रो युगल किशोर सिंह ,डॉ विजय शंकर साह आदि ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त किया ।
यह भी पढ़े
गोरेयाकोठी में शिक्षक एवं छात्र सम्मान समारोह आयोजित
प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के दौरान गर्भवती महिलाओं का होगा टीकाकरण
सीडीपीओ कार्यालय पर गर्भवती महिलाओं की हुई गोद भराई की रस्म