बिजली विभाग के मुख्य अभियंता को आवेदन देकर उपभोक्ताओं ने जर्जर तार एवं पोल बदलने की किया मांग
श्रीनारद मीडिया, प्रसेनजीत चौरसिया, रघुनाथपुर, सीवान (बिहार)-
रघुनाथपुर प्रखंड के लौकीपुर फीडर के सिसवन के कचनार गांव में जर्जर बिजली तार व पोल बदलने की मांग बीन टोला एवं मलाही टोला के उपभोक्ता ने किया है। लगभग तीन दर्जन से ज्यादा उपभोक्ता ने मुख्य विद्युत अभियंता सिवान को आवेदन देकर कहा है कि बीन टोला एवं मलाही टोला में तार लटका हुआ है।
कई जगहों पर बिजली खंभा भी झुक गया है।जिसके चलते किसी अनहोनी की आशंका बनी रहती है तथा तार काफी जर्जर हो गए हैं जिसे बदलने के लिए कई बार सहायक अभियंता लौकीपुर को आवेदन दिया गया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
उपभोक्ता राजू साहनी, मुखदेव साहनी, आनंद कुमार साहनी, अश्विनी सिंह, विनोद सेठ,राजकुमार साहनी, कलावती देवी, शुभम साहनी, रीना देवी, नीतीश कुमार साहनी, रीना देवी,प्रमोद साहनी,बसिष्ट साहनी सहित कई उपभोक्ता ने कहा है कि हल्की हवा में भी तार आपस में टकरा जाता है।
जिन कारण जहां शॉट सर्किट लगा रहता है। वहीं घर में लगे बल्ब सहित अन्य सामान में खराब हो जाता है। ये समस्या कई वर्षों से है। उपभोक्ताओं ने मांग किया कि हमलोगों लगभग एक सौ से ज्यादा उपभोक्ता है। हमलोगों को नयी बिजली के खंभे एवं नया तार लगवाया जाय। ग्रामीणों का कहना है कि तार के जर्जर रहने से कई बार तार टूटकर मुख्य सडक पर गिर गया। जिन कारण कई बार लोग बिजली की चपेट में आने से बचे हैं।
यह भी पढ़े
महात्मा भाई की श्रद्धांजलि सभा में जुटे सामाजिक व राजनीतिक कार्यकर्ता
गोरेयाकोठी में शिक्षक एवं छात्र सम्मान समारोह आयोजित
प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के दौरान गर्भवती महिलाओं का होगा टीकाकरण
सीडीपीओ कार्यालय पर गर्भवती महिलाओं की हुई गोद भराई की रस्म