एसपी ने किया बड़हरिया थाने का किया औचक निरीक्षण
लंबित मामलों का त्वरित निष्पादन का निर्देश
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिला पुलिस अधीक्षक अभिनव कुमार ने मंगलवार को बड़हरिया थाने का औचक निरीक्षण करते हुए लंबित मामलों का त्वरित गति से निष्पादन करने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाने में दर्ज किए गए मामलो के निष्पादन व कांड में आरोपी बनाए गए लोगों पर अब तक की गई कार्रवाई के संबंध में थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर से जानकारी ली।
साथ ही अभिलेखों का निरीक्षण कर कांड के निष्पादन की गति बढ़ाने का निर्देश दिया। एसपी अभिनव कुमार ने थानाध्यक्ष को संगीन मामलो में दर्ज कराए गए कांडो पर त्वरित कार्रवाई करते हुए ससमय आरोप पत्र न्यायालय में प्रस्तुत करने के अलावा नामजद आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने का सख्त निर्देश दिया।
एसपी ने सभी पुलिस पदाधिकारियों को स्पष्ट शब्दों में कहा कि लापरवाही और कार्य मे कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी । उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारी फरियादियों की समस्याओं को धैर्यपूर्वक सुनकर उसका समाधान निकालें।
उन्होंने पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि लंबित मामलों का अंतिम प्रतिवेदन कोर्ट में सौंपकर मामले का निष्पादन करें।
इस अवसर पर थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर, एसआई राजेश कुमार, एएसआई शैलेश कुमार सिंह, शैलेन्द्र कुमार राय सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी व कर्मी मौजूद थे।
यह भी पढ़े
महात्मा भाई की श्रद्धांजलि सभा में जुटे सामाजिक व राजनीतिक कार्यकर्ता
गोरेयाकोठी में शिक्षक एवं छात्र सम्मान समारोह आयोजित
प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के दौरान गर्भवती महिलाओं का होगा टीकाकरण
सीडीपीओ कार्यालय पर गर्भवती महिलाओं की हुई गोद भराई की रस्म