सरपंच संघ ने एक माह बाद मानदेय का भुगतान नहीं होने से जतायी नाराजगी
*डीपीआरओ को सौंपा गया था ज्ञापन, की गयी थी बकाये भत्ते की भुगतान की मांग
* सरपंच,न्याय मित्र व सचिवों का दो वर्षों से ज्यादा से बकाया है मानदेय
श्रीनारद मीडिया, सीवान (बिहार):
सीवान जिले के बड़हरिया प्रखंड की 30 पंचायतों के पंच- सरपंचों का दो वर्षों से मानदेय नहीं मिलने से उनमें सरकार व व्यवस्था के प्रति नाराजगी जाहिर की है। प्रखंड के ग्राम कचहरी सदस्य व सरपंचों में ससमय मानदेय नहीं मिलने से सरकार के प्रति आक्रोश व्याप्त है।
डीपीआरओ और डीएम को मानदेय भुगतान के लिए सौंपे गये ज्ञापन के बावजूद दो वर्षों से बकाये का भुगतान नहीं हो सका है। सरपंच संघ के अध्यक्ष शहाबुद्दीन अंसारी के नेतृत्व में सचिव गौरीशंकर सिंह, कोषाध्यक्ष अरविंद श्रीवास्तव, सरपंच जाकिर हुसैन, अनवरी खातून,तारा देवी आदि ने डीएम से बकाये मानदेय भुगतान की मांग की है।
विदित हो कि ग्राम कचहरी के निर्वाचित प्रतिनिधियों के बकाया भत्ता, नियोजित कर्मियों के बकाया मानदेय, मकान किरायेदारों के मकान भाड़ा, पूर्व में लिए गए प्रशिक्षण का बकाया, भत्ता व अन्य बकाये भत्ते का भुगतान 2017 से नहीं किये जाने से नाराजगी व्याप्त है।
संघ के अनुसार वित्तीय वर्ष 2016-17 में 12 माह का मानदेय, 2019-20 में सात माह का मानदेय, 2020-21 में 12 माह का व 2021- 22 में चार माह का मानदेय बकाया है. यानी कुल मिलाकर वर्ष 11 माह का पंचायत प्रतिनिधियों भत्ता व नियोजित कर्मियों का मानदेय बाकी है। संघ के अध्यक्ष शहाबुद्दीन अंसारी ने बताया कि ग्राम कचहरी नियोजितकर्मी न्यायमित्र और कचहरी सचिवों द्वारा अपने मानदेय व सरपंचों द्वारा अपने बकाये भत्ते के लिए कई बार सरकार से मांग की गयी है। लेकिन अभी तक मानदेय का भुगतान नहीं किया गया। जिससे पंचायत प्रतिनिधियों में सरकार के इस रवैये के प्रति आक्रोश व्याप्त है।
यह भी पढ़े
महात्मा भाई की श्रद्धांजलि सभा में जुटे सामाजिक व राजनीतिक कार्यकर्ता
गोरेयाकोठी में शिक्षक एवं छात्र सम्मान समारोह आयोजित
प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के दौरान गर्भवती महिलाओं का होगा टीकाकरण
सीडीपीओ कार्यालय पर गर्भवती महिलाओं की हुई गोद भराई की रस्म