दो दिवसीय अभियान के पहले दिन 54080 लोगों को लगाया गया कोरोना का टीका
-अब बुधवार को संचालित होगा विशेष टीकाकरण अभियान
-टीकाकरण के मामले में नरपतगंज व दूसरे डोज के टीकाकरण भरगामा रहा अव्वल
श्रीनारद मीडिया, अररिया, (बिहार):
दूसरे डोज के टीकाकरण को बढ़ावा देने के लिये संचालित अभियान मंगलवार को स्थगित कर दिया गया। बुधवार को फिर से अभियान संचालित किया जाएगा। दो दिवसीय अभियान का पहले दिन बीते सोमवार को जिले में बेहद सफल साबित हुआ। अभियान के लिये 55000 हजार लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य निर्धारित था। इसकी तुलना में कुल 54080 लोगों को कोरोना टीका का निर्धारित डोज लगाया गया। इस क्रम में 39496 लोगों को टीका का पहला व 8696 लोगों को टीका का दूसरा डोज लगाया गया। गौरतलब है कि दूसरे डोज के ड्यू लिस्ट के आधार पर अभियान के क्रम में कम से कम 20 फीसदी लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य प्रखंडवार निर्धारित किया गया था।
दूसरे डोज के मामले में अव्वल रहा भरगामा प्रखंड :
अभियान के तहत दूसरे डोज से वंचित सबसे अधिक 1803 लोगों को टीकाकरण भरगामा प्रखंड में किया गया। वहीं रानीगंज प्रखंड में 1423 लोगों को दूसरे डोज का टीका लगाया गया। साथ ही अररिया में 1219, फारबिसगंज में 967, जोकीहाट में 333, कुर्साकांटा में 955, नरपतगंज में 585, पलासी में 472, सिकटी में 939 लोगों को टीका का दूसरा डोज लगाया गया।
नरपतगंज प्रखंड में हुआ सबसे अधिक टीकाकरण :
संचालित अभियान में सबसे अधिक 8231 लोगों का टीकाकरण नरपतगंज प्रखंड में हुआ। सोमवार को संचालित अभियान में अररिया में 7871, भरगामा में कुल 4574, जोकीहाट में 4336, कुर्साकांटा में कुल 3502, पलासी में 3704, रानीगंज में 6621, सिकटी में 3867 लेागों को कोरोना का टीका लगाया गया।
डाटाइंट्री से जुड़ी अड़चनों को लेकर हुई अधिकारियों की बैठक :
टीकाकरण अभियान में कोविन पोर्टल पर ससमय लाभुकों का डाटा संधारण बड़ी चुनौती बनी हुई है। इसे लेकर मंगलवार को एडीएम अनिल कुमार ठाकुर की अध्यक्षता में अध्यक्षता में स्वास्थ्य कर्मी व अधिकारियों की बैठक आयोजित की गयी। इसमें बुधवार को दोबारा संचालित अभियान के दौरान डाटा इंट्री से जुड़ी मुश्किलों को कम करने से जुड़े विभिन्न मामलों पर विस्तृत चर्चा की गयी। बैठक में सिविल सर्जन डॉ एमपी गुप्ता, एसीएमओ डॉ राजेश, डीआईओ डॉ मोईंज, डीपीएम रेहान अशरफ सहित अन्य अधिकारी व कर्मी शामिल थे। इसमें यह निर्णय लिया गया कि बेहतर कनेक्टेविटी व विद्युत सुविधा युक्त जगह पर डाटाइंट्री तैनात किये जायेंगे। दोपहर 12 बजे के बाद प्रखंड मुख्यालय में डाटासेंटर का संचालन किया जाये। बीएमएनई को इसकी समुचित निगरानी करेंगे। इन सेंटर पर ससमय डाटा उपलब्ध कराने के लिये जरूरी इंतजाम कराने का निर्देश सभी पीएचसी प्रभारी को दिया गया।