बाढ़ संकट पर आज हाई लेवल मीटिंग करेंगे सीएम नीतीश कुमार
श्रीनारद मीडिया, स्टेट डेस्क :
बिहार के कई जिले बाढ़ और सूखा से प्रभावित हैं, इसे देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को समीक्षा बैठक करने वाले हैं. पटना में होने वाली इस बैठक में तमाम ज़िलों के DM भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ेंगे और अपने जिले की वर्तमान स्थिति के बारे में बताएंगे. सुबह 11 बजे से मुख्यमंत्री सचिवालय स्थित संवाद कक्ष में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया है.
आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारी इस बैठक में मौजूद रहेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अलग-अलग विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में मौजूदा स्थिति को लेकर फीडबैक लेंगे और इसके बाद प्रभावित जिलों के लिए उचित कदम भी उठाएंगे.
मालूम हो कि बिहार में 26 जिलों में बाढ़ ने तबाही मचाई है जिसे लेकर केंद्रीय टीम ने सर्वे किया है. दो दिन के केंद्रीय टीम के सर्वे के बाद बिहार सरकार ने बाढ़ और प्राकृतिक आपदा से हुई क्षति को लेकर केंद्र सरकार के सामने 3763 करोड़ रुपए की मांग रखी है.
यह भी पढ़े