पोषण परामर्श कार्यक्रम का हुआ आयोजन
पोषण के प्रति जागरूकता ही पोषण परामर्श की सफलता होगी:-सीडीपीओ।
श्रीनारद मीडिया‚ अमृता मिश्रा‚ पानापुर‚ सारण (बिहार):
पानापुर (सारण)प्रखंड के बाल विकास परियोजना कार्यालय मे बुधवार को पोषण परामर्श कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमे भोरहॉ पंचायत की सेविकाओ ने रंगोली,फूल तथा गुब्बारे आदि से कार्यालय को सजाया तथा फलो,सब्जियो तथा आनाजो का प्रदर्शनी लगाया।मौके पर उपस्थित सेविकाओ को सीडीपोओ शशि कुमारी ने पोषण परामर्श के माध्यम से गर्भवती,प्रसूति,कुपोषित, अतिकुपोषित तथा किशोरियो बालिकाओ के लिए संतुलित आहार के संबंध मे विस्तार पूर्वक बताया।उन्होने कहा कि यदि हम आम लोगो को जागरूक करने मे सफल हो गए तो हमारी पोषण परामर्श कार्यक्रम भी सफल हो गया।लोगो को बताना है कि घर मौजूद सभी प्रकार के अनाज,फल,हरा साग सब्जी,दूध ,दही आदि का सेवन कर भी हम स्वास्थ्य रह सकते है।ऐसे भ्रम मे न रहे की महंगे तथा मांसाहारी भोजन से ही आदमी स्वास्थ्य रहता है।मौके पर सीडीपोओ के आलावे बड़ाबाबू, डाटा आपरेटर सुनिल कुमार,विनय कुमार,सेविका राजकुमारी देवी,मंजू कुमारी,लालती कुमारी,कल्पना देवी,चिंता देवी,राजकुमारी,बबिता प्रजापति,ममता कुमारी उपस्थित थी।
यह भी पढ़े
सांप के डंसने से दो साल की बच्ची की मौत
पिस्टल लहराते वायरल विडियो पर थाना पुलिस ने दो युवको को हथियार समेत धर दबोचा
वाराणसी से गुजरने वाले एनएच-2 के 6-लेन निर्माण कार्य को प्राथमिकता पर पूरा कराएं – जिलाधिकारी
विश्व फिजियोथेरेपी दिवस :- बिना दवा के ही हो जाता है इलाज :- डा • राकेश कुमार सिंह