विश्व फिजियोथैरेपी दिवस पर आयोजित शिविर में हुआ बच्चों का मुफ्त इलाज
* डॉ राजेश सिंह ने बताया फिजियोथैरेपी का महत्व
श्रीनारद मीडिया, सीवान(बिहार):
सीवान शहर के फत्तेपुर दुर्गामंदिर के पास स्थित डॉ सिंह फिजियोथैरेपी एंड वेन क्लीनिक में आज विश्व फिजियोथैरेपी दिवस पर नि:शुल्क जांच व सलाह शिविर का आयोजन किया गया। मजे की बात यह रही कि नि:शुल्क जांच शिविर का उद्घाटन शिविर में जांच कराने आये बच्चों ने एक साथ मिलकर किया।
इस मौके पर डॉ सिंह क्लीनिक के प्रबंध निदेशक डॉ राजेश कुमार सिंह ने कहा कि भारत में फिजियोथैरेपी को लेकर अभी भी जागरूकता की कमी है। फिजियोथेरेपी मेडिकल साइंस की ऐसी प्रणाली है जिसकी सहायता से जटिल रोगों का सहजता से इलाज किया जाता है। डॉ सिंह ने कहा कि वर्ल्ड फेडरेशन ऑफ फिजिकल थेरापी ने आठ सितंबर को अंतरराष्ट्रीय फिजियोथेरेपी दिवस घोषित किया,ताकि इससे लोगों में इसके प्रति जागरूकता और वर्तमान समय की जीवनशैली के अनुरूप उन्हें बिना किसी दुष्प्रभाव के इलाज संभव हो सके।
डॉ सिंह ने कहा कि फिजियोथैरेपी, जिसे भौतिक चिकित्सा के रुप में भी जाना जाता है,एक संबद्ध स्वास्थ्य पेशा है,जो रोगियों को उनकी शारीरिक गतिशीलता, शक्ति और कार्य को उनकी शारीरिक गतिशीलता, शक्ति और कार्य को बहाल करने,बनाये रखने और बढ़ाने में मदद करने के लिए केन्सियोलॉजी,मैनुअल थैरेपी व्यायाम चिकित्सा और इलेक्टोथैरेपी का उपयोग करता है।
डॉ सिंह ने कहा कि फिजियोथैरेपी से जोड़ों का दर्द, कमर दर्द, गर्दन दर्द,मांसपेशियों का दर्द, साइटिका जैसी गंभीर बीमारियों का उपचार संभव है। फिजियोथेरेपी पाकिंसस,पक्षाघात, स्ट्रोक, मल्टीपल एकेलेरोसिस और सेरेब्रल पाल्सी से पीड़ित रोगियों के पुनर्वास में भी मदद करता है।
इस अवसर पर डॉ अनिकेत, डॉ अंशु सिंह,डॉ राजलक्ष्मी, विशाल, माला,अरहाम,काप्टील,राजू गुप्ता, श्रीभगवान सिनह,आदित्य सिंह, केशव,मनोज आदि ने शिविर की सफलता में अहम् भूमिका निभायी।
यह भी पढ़े
80 साल के बुजुर्ग ने फाइलेरिया को दी मात, अब गांव के लोगों में जगा रहे जागरूकता की अलख